- ओमी टेबलेट या कैप्सूल | Omee Tablet Capsule का उपयोग क्यों किया जाता है?
- ओमी कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करे |Omee Tablet uses in Hindi
- ओमी टेबलेट/कैप्सूल के दुष्प्रभाव या नुकसान |Side effects of Omee Tablet/ Capsule in Hindi
- ओमी टेबलेट/कैप्सूल की ख़ुराक – Doses of Omee Tablet Capsule in Hindi
- ओमी दवा के विकल्प क्या हैं – Omee Tablet Capsule Substitutes
- Omee Tablet Capsule Conclusion:
ओमी टेबलेट या कैप्सूल | Omee Tablet Capsule का उपयोग क्यों किया जाता है?
Omee Tablet Uses In Hindi ओमी टैबलेट पेट से सम्बंधित समस्याओ को ठीक करने के लिए प्रोयग में ली जाने वाली दवा यदि आप इस दवा के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा। Omee Tablet/ Capsule पेट में उत्पादित होने वाली एसिड की मात्रा को कम करने में सहायक है। इसी के साथ साथ या सीने में होने वाली जला और बेहज़मी से भी रहत दिलाती है तो सिड अब आपको मालूम चल ही गया होगा के यह दवा मुख्या रूप से पेट के विकारो को दूर करने में इस्तेमाल की जाती है पर ओमी टेबलेट का इस्तेमाल करने के भी कुछ नियम है जिनके विषय में हम आगे चर्चा करेंगे।
Cancer in Hindi: कैंसर क्या है जानिए इसके प्रकार | What is Cancer and Types of Cancer in Hindi
यह दवा पंप इंहिबिटर (पीपीआई) दवाओं के अंतर्गत आती है। Omee Tablet Capsule सुबह खाने से पहले लेना चाहिए क्योंकि खाली पेट इसका असर अच्छा रहता है।
ओमी टेबलेट का इस्तेमाल पेट में बनने वाले एसिड और अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है। इसका एक्टिव इनग्रीडिएंट ओमेप्राजोल है। यह पेट में एसिड की मात्रा को कम करता है। इसके साथ यह एसिड के कारण पेट और खाने की नली में हुए नुकसान को भी ठीक करती है। यह हृदय में जलन, खाने को निगलने में हो रही परेशानी और लंबे समय से खांसी जैसे लक्षण से राहत दिलाने का काम करती है।
ओमी टेबलेट या कैप्सूल का प्रयोग Omee Tablet uses in Hindi गैस से सम्बंधित परेशानिओ में करतें हैं। यह दवा ALKEM कंपनी के द्वारा निर्मित है । इस दवा के अच्छे प्रतिक्रिया और कार्य करने की चमता की वजह से यह दावा मार्किट में बहुत प्रचलित है और आसानी से सभी मेडिकल स्टोर्स में मौजूद है । और अगर बात करे Omee Capsule PRICE की तो इस Omee Tablet या कैप्सूल का एक स्ट्रिप या एक पत्ता जिसमे 20 टेबलेट या कैप्सूल होती है वह आपको 55 रूपए में मिल जायेगा हलाकि अलग अलग ऑनलाइन मेडिसिन शॉप पर आपको मूल्य में थोडा फर्क दिख सकता है ।
ओमी कैप्सूल कैसे इस्तेमाल करे |Omee Tablet uses in Hindi
जैसा की हमने ऊपर बताया की ओमी कैप्सूल का प्रयोग (Omee capsule uses in Hindi) पेट में बढे अम्ल की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है जिसे हम आम भाषा में गैस के नाम से जानते हैं। पर आपको यह बात ध्यान में रखना बहुत जरूरी है की आप बिना डॉक्टर की सलाह के ओमी कैप्सूल या टेबलेट न ले इसके भयानक परिणाम भी हो सकते है
इस लिए बिना डॉक्टर के परामर्श के इसे न ख़रीदे क्युकी व्यक्ति विशेष पर इस दावा का असर अलग हो सकता है। 12 साल से कम उम्र के बच्चो को यह दवा इस्तेमाल करने की सलाह बहुत कम ही दी जाती है यहाँ निचे हमने कुछ शारीरिक समस्याए बताई है जिन्हें आप ओमी कैप्सूल टेबलेट के इस्तेमाल से कम या निजात पा सकते है
ओमी कैप्सूल टेबलेट का इस्तेमाल आप निम्न समस्यायों में कर सकते हैं।
- सबसे पहली और आम समस्या है पेट में एसिडिटी होना इस स्तिथि यह दवा आपको आसानी से रहता देगी
- जठरांत्र या पेट में इन्फेक्शन (गैस्ट्रोएन्टराइटिस) से आपको आराम मिलेगा।
- पेट के अल्सर की सम्भावना को भी यह दवा ख़तम कर देती है ।
- जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम जैसी समस्या में भी यह दवा कारगर है ।
- कुछ भी खाने से पेट अगर भरी महसूस होता है या गैस बन रही हो तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है।
- किसी भी तरह के पेट दर्द के लिए दवा एक बेहतरीन विकल्प है।
- लेरिन्जाइटिस जैसी समस्या में भी यह दवा इस्तेमाल की जा सकती है।
- विषाक्त भोजन अर्थात फूड poisoning हो जाने की स्तिथि में यह दावा आपको आराम पंहुचा सकती है।
- यदि कोई गर्भवती स्त्री प्रसव के दर्द के अत्रिकित गैस की समस्या से पेट दर्द से जूझ रही हो तो डॉक्टर उसे ओमी टेबलेट/कैप्सूल के लिए सुझाव दे सकते है
- प्रेगनेंसी में एसिडिटी हो तो आप ओमी टेबलेट/कैप्सूल का सेवन कर सकते है।
- खट्टी डकार और उल्टी के लिए है एक बेहतरीन विकल्प।
- अगर आपको पाचन सम्बन्धि समस्याए है तो यह ओमी टेबलेट/कैप्सूल आपको इन समस्यायों से रहत दिला सकती है ।
- कई लोगों को एलर्जी के कारण गले में छाले हो जाते है। इस स्तिथि में इस दवा से आप छाले से मुक्त हो सकते है।
ओमी टेबलेट/कैप्सूल के दुष्प्रभाव या नुकसान |Side effects of Omee Tablet/ Capsule in Hindi
लगभग सभी अग्रेजी दवाओ के कुछ नुक्सान और साइड इफेक्ट्स होते है ठीक उसी प्रकार ओमी टेबलेट कैप्सूल के दुष्प्रभाव (Omee Tablet Capsule side effect in Hindi) या नुकसान भी होते है तो इस्तेमाल करने के तरीको के बारे में जानने के बाद आइये जानते है अब इस दवा से होने वाले साइड इफ़ेक्ट और शारीरिक नुक्सान।
सभी दवाओ के साइड इफैक्ट्स होते है लेकिन ये भी कुछ चीजों पर निर्भर करता है। जैसे आपकी उम्र ,चिकित्सा और आपका मौजूदा स्वास्थ इस सभी पर साइड इफेक्ट्स निर्भर करते है। इसी लिए किसी भी दवा का साइड इफ़ेक्ट व्यक्ति विशेष में भिन्न हो सकते है हमने यहाँ नीचे Side effects of Omee Tablet in Hindi ओमी टेबलेट कैप्सूल के दुष्प्रभाव या नुकसान ,साइड इफेक्ट्स दर्शाए है
- जी ख़राब होना उलटी होना यह सब दवा खाने के बाद सामान्य है बहुत से लोग दवा खाने के बाद उलटी या जी मिचलाना महसूस करते है पर यदि यह हर खुराक के साथ हो रहा है तो यह एक प्रकार का (Omee Tablet Capsule side effect in Hindi) ओमी टेबलेट/कैप्सूल का साइड इफ़ेक्ट हो सकता है
- यह भी देखा गया है की मरीजों को दस्त और माध्यम कब्ज भी इस ओमी टेबलेट कैप्सूल के इस्तेमाल Omee Tablet uses in Hindi करने के बाद हो सकते है।
- मुख्यता यह दवा है ही गैस की समस्या के लिए पर हल्का फुल्का खाना खाने के बाद कई बार यह हल्की गैस की समस्या पैदा कर सकती है।
- यदि आपका शारीर कमजोर है तो इस दवा के सेवन के बाद आपको थोडा बहुत चक्कर आ सकता है
- कुछ गंभीर साइड इफ़ेक्ट की बात करे तो कई मामलो में मरीज़ को गंभीर पेट दर्द की शिकायत हुई है
- शारीर में खुजली होना या मुह सूखना भी ओमी टेबलेट कैप्सूल के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है
- गंभीर बुखार और जोड़ो का दर्द भी इस दावा का साइड इफेक्ट्स की ओर इशारा करता है।
- ओमी टेबलेट/कैप्सूल लेने के बाद आपको कम भूख लग सकती है
- यदि सर्दी जुखाम के दौरान आपने ओमी टेबलेट कैप्सूल का सेवन कियाहै तो आपके गले में खराश हो सकती है।
ओमी टेबलेट/कैप्सूल की ख़ुराक – Doses of Omee Tablet Capsule in Hindi
आप अगर ओमी टेबलेट कैप्सूल (Omee Tablet In Hindi)का सेवन करना चाहते हैं तो आप सुबह एक गोली खाली पेट खा सकते हैं। पर अगर आपको गैस सम्बन्धी समस्या जादा है तो तू आप इस दवा का सेवन 1 दिन में जादा से जादा दो बार कर सकते है
ओमी टेबलेट/कैप्सूल जरूरी सावधानियां –
आपको यह धयन रखना है की ओमी टेबलेट का सेवन करते समय आपको कैफीन युक्त पदार्थ जैसे चाय कॉफ़ी ड्रिंक्स या फिर मसालेदार खाना नहीं खाना है अन्यथा मरीज को पेटदर्द, उल्टी, सिरदर्द और दस्त की समस्या का सामना करना पद सकता है। आपको एक हैरान कर देने वाला फैक्ट बताते है यदि कोई व्यक्ति इस दवा का प्रयोग 1 वर्ष तक लगातार करे तो हड्डी में फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए ज्यादा समय तक ओमी टेबलेट कैप्सूल न लें। फ़िलहाल नीचे हमने कुछ अतरिक्त सावधानियो के विषय में चर्चा की है
- अल्कोहल के साथ ओमी टेबलेट कभी न लें।
- यदि मरीज को किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो वह इस बारे में डॉक्टर को बताएं हो सकता है यह दवा आप पर कोई बुरा प्रभाव दाल सकती।
- यदि मरीज की कुछ महीनों या हफ्तों पहले ही सर्जरी हुई हो तो वह दवा को न लें या फिर लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
- एक्सपायर दवा का इस्तेमाल न करें इसलिए एक्सपायर डेट चेक करके ही दवा खरीदें।
- गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इस दवा का हल्का बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए इस स्थिति में दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
ओमी दवा के विकल्प क्या हैं – Omee Tablet Capsule Substitutes
कई बार ऐसा होता है की हमे मेडिकल स्टोर पर Omee Tablet/ Capsule नहीं मिल पता उस स्तिथि में नीचे दी निम्न Omee Tablet/ Capsule Substitutes दवाओं को विकल्प को इस्तेमाल किया जा सकता है
- ओमेज़ एफ़एफ़ टैबलेट (Omez Ff Tablet)
- ऑस्कर -एट टैबलेट (Oskar-At Tablet)
- रामेसेक टैबलेट (Romesec Tablet)
- ओकीड क्यूआरएस टैबलेट (Ocid Qrs Tablet)
- अज़ोल कैप्सूल (Azol Capsule)
- लोकसीड टैबलेट (Lokcid Tablet)
- ओमेसिप कैप्सूल (Omecip Capsule)
- विंजोल टैबलेट (Vinzole Tablet)
- एडिज़ोल टैबलेट (Edizol Tablet)
- जलन टैबलेट (Jalan Tablet)
नोट: BeFitHindi कभी किसी भी दावा को लेने की सलाह नहीं देता हम मात्र दवा सम्बन्धी जानकारी आप तक पहुचाते है जिससे आप दवा को सही तरीके से इस्तेमाल कर पाए किसी भी दवा को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले
Omee Tablet Capsule Conclusion:
तो आज हमने इस पोस्ट में आपको Omee Tablet Capsule से जुडी सारी जानकारी दी Omee Tablet information in Hindi। जिसमे हमने लगभग सभी टॉपिक कवर किय एही इसके अतिरिक्त यदि कोई टॉपिक हमसे छूट गया हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताये ।