Cancer in Hindi: कैंसर क्या है जानिए इसके प्रकार | What is Cancer and Types of Cancer in Hindi

Cancer in Hindi: कैंसर क्या है जानिए इसके प्रकार | What is Cancer and Types of Cancer in Hindi

‘कैंसर’ का नाम सुनते ही दिल और दिमाग सहेम जाते है और ये जायज़ भी है क्युकी कैंसर है ही ऐसी बीमारी जो की भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में लोगो की मौत का प्रमुख कारण बनती है इसका अंदाज़ा आप ऐसे लगा सकते है आपने जितने भी मशहूर हस्तियों की मौत की खबर तो सुनी ही होगी जिनमे लगभग ५०% लोग ऐसे थे जो कैंसर से जूझ रहे थे 

अब जानते है कैंसर क्या होता है  Cancer in Hindi कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे मनुष्य शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से विभाजित होने लगती हैं। कैंसर में जीन DNA (डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड) के टुकड़े होते हैं जो हर कोशिका के अंदर होते हैं। कैंसर शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में फैलता है पर  अगर कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान लिया जाये तो इसे गंभीर स्थिति तक पहुंचने से रोका जा सकता है।

कैंसर कैसे होता है इसकी शुरुवात कब होती है ? | How does cancer occur, when does it start in Hindi ?

कैंसर कैसे होता है चलिए जानते है, कैंसर तब होता है, जब शरीर में कोशिकाएं (Cells) असामान्य रूप से बढ़ने और बटने  लगती हैं। हमारा शरीर लाखो करोडो कोशिकाओं से बना है हमारे शारीर में स्वस्थ कोशिकाएं आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ती और विभाजित होती हैं। कोशिकाओं की उम्र जब बहुत अधिक हो जाती है  तो ये  क्षतिग्रस्त होती है, या फिर ये नस्ट हो जाती है या यु कहिये मर भी जाती हैं।

फिर इनकी स्थान पर नई कोशिकाओं का निर्माण होता है जब किसी को कैंसर  Cancer in Hindi होता है, तो कोशिकाएं इस तरह से अपना काम करना बंद कर देती हैं। परिणाम स्पुवरुप पुरानी और क्षतिग्रस्त कोशिकाएं मरने की बजाय जीवित रह जाती हैं और बिना जरूरत के शारीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होने लगता है।

यही कोशिकाए आगे जा के बड़ी समस्या बन जाती है क्युकी ये अनियंत्रित हो कर ट्यूमर का निर्माण करती है  और ट्यूमर ही आगे जा के कैंसर का रूप ले लेता है अधिकतर कैंसर ट्यूमर्स होते हैं, लेकिन ब्लड कैंसर (Blood cancer) में ट्यूमर नहीं होता है। हालांकि, यह भी बात बिलकुल सही है की हर ट्यूमर कैंसर नहीं होता है।

ज्यादातर यह देखने को मिला है  कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, और व्यक्ति को कैंसरजैसी लाइलाज बिमारी का शिकार बना देता है । जैसे-जैसे शरीर में कैंसर वाली कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं, वैसे-वैसे ट्यूमर यानि एक प्रकार की गांठ उभरती रहती है। यदि इसका इलाज सही समय से न किया जाए तो यह पूरे शरीर में फैल जाता है।

और पढ़े :- Vitamin C in Hindi:  क्या है विटामिन c जानिए विटामिन सी के फायदे, नुकसान एवं इसकी कमी से होने वाले रोग | What is Vitamin C know its uses health benefits Top sources and side effects in Hindi

कैंसर के प्रकार (Type of cancer in Hindi)

एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स  का मानना है कि कैंसर 200 से भी अधिक प्रकार का हो सकता है। साथ ही इन सभी कैंसर के लक्षण (Cancer symptoms in Hindi) भी अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं। पर आज हम यहां कैंसर के सिर्फ उन प्रकारों के बारे में बात करेंगे, जो अधिक नुकसान करने वाले और जादा दिखाए देने वाले है।

और एक खास बात यहाँ पर यह भी है की इस्न्मे से कुछ कैंसर ऐसे है जिनको अपनी अवेयरनेस के बल पर हम अपने शरीर में पनपने से पहले ही मिटा सकते  हैं। आइए जानते हैं कि सबसे अधिक फैलनेवाले कैंसर के कौन-से प्रकार हैं।

Blood cancer in hindi

ब्लड कैंसर (Blood Cancer in Hindi)

यह कैंसर का सबसे आम प्रकार है  इस कैंसर के टाइप में व्यक्ति के शरीर की रक्त कोशिकाओं में कैंसर जन्म ले लेता है और शरीर में खून की भी कमी होने लग जाती है। इतना ही नहीं बल्ड कैंसर तेज़ी के साथ पूरे शरीर में फैल जाता है। और विकराल रूप ले लेता है पर अगर आप समय रहते कैंसर के लक्षण (symptoms of Cancer in Hindi )को पहचान कर इसका इलाज शुरू कर दे तो इससे बचा जा सकता है

प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer)

प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer in Hindi)

प्रोस्टेट कैंसर prostate cancer in Hindi शरीर की पौरुष ग्रंथि में होनेवाला कैंसर है। यह कैंसर पुरुषों को तेजी से अपना निशाना बना रहा है। एक चौका देने वाली बा यह है कि इस कैंसर के बारे में लोगो को काफी देर से मालूम  चलता है और जानकारी के अभाव में  लोग गलत दिशा में इलाज कराते रहते हैं। यही वजह है कि यह कैंसर तेजी से फैल रहा है।

डॉक्टर्स का मानना है कि हालात ऐसे ही रहे तो इस कैंसर के मरीज अगले कुछ ही साल में दोगुने हो जाएंगे। यदि आप इस कैंसर से जुडी सम्प्पोर्ण जानकारी पाना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखित Prostate Cancer in Hindi  इस आर्टिकल को पढ़े और इसे जुडी हुई सभी जानकारी हासिल कर खुद को और अपने चाहने वालो को इसके खतरों से बचा सके

फेफड़ों का कैंसर  (Lung Cancer)

फेफड़ों का कैंसर  (Lung Cancer in Hindi)

Lung Cancer in Hind यह कैंसर भी बहुत पीड़ादायक है इस कैंसर में मरीज़ की स्तिथि बहुत ख़राब हो जाती है ।अगर आपका सवाल था की सारे कैंसर में से सबसे खतरनाक कैंसर कौन सा है तो वह यही है इस कैंसर में मरीज को सांस लेने में भी काफी तकलीफ होती है, इससे बलगम जमना, हड्डियों-जोड़ों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और भूख ना लगना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। 

स्किन कैंसर (Skin Cancer)

स्किन कैंसर (Skin Cancer in Hindi)

Skin Cancer in Hindi ये हालही की रिपोर्ट में यह पाया गया है की स्किन कैंसर के मामलो में पिछले कुछ सालो में बढ़ोतरी देखी गई है । स्किन कैंसर होने का मुख्या कारण है गर्मी  और इसके अलावा अच्छा भोजन ना करने के कारण भी ये कैंसर पैदा हो सकता है। ये कैंसर हर टाइप के व्यक्ति को अपना निशाना बना सकता है।

ब्रेन कैंसर (Brain Cancer)
Source

ब्रेन कैंसर (Brain Cancer in Hindi)

Brain Cancer in Hindi जैसा के नाम से ही पता चल रहा होगा होगा आपको यह कैंसर इन्सान के दिमाग में पनपने लगता है  कुछ मामलो में इसे इसे ब्रेन ट्यूमर भी कहते हैं, इस कैंसर में पीड़ित व्यक्ति के दिमाग में एक गांठ बन जाती है जो समय के साथ साथ बढ़ने लगती है औऱ फिर पूरे दिमाग में अपना जगह बना लेती है। 

स्तन कैंसर (Breast cancer)

स्तन कैंसर (Breast cancer in Hindi)

Breast cancer in Hindi स्तन कैंसर को ब्रैस्ट कैंसर भी कहते हैं इस प्रकार का कैंसर महिलाओ में देखने को मिलता है। ब्रैस्ट कैंसर पुरूषों में बहुत कम होता है, इस कैंसर के प्रकार (Types of Cancer in Hindi)में महिलाओं के स्तन में एक गांठ  या ट्यूमर बन जाता  है जो समय के साथ साथ बढ़ती और काफी ज्यादा दर्द महसूस होता है।

मुंह का कैंसर (Mouth Cancer or Oral Cancer)

मुंह का कैंसर (Mouth Cancer or Oral Cancer in hindi)

Oral Cancer in hindi यह कैंसर बहुत आम है और आपने टीवी प्रचार में भी इसके बारे में सुना ही होगा यह ये कैंसर गुटका, पान मसाले खाने वालों में ज्यादा होता है, इस कैंसर के चलते मुह में छोटा सा घाव हो जादा है जो ध्यान न देने या लापरवाही करने में धीरे धीरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है  

लिवर कैंसर (Liver Cancer)

लिवर कैंसर (Liver Cancer)

यह कैंसर पेट सम्बन्धी है खानपान में गड़बड़ी या फिर लिवर में किसी प्रकार की गड़बड़ी के कारण लिवर कैंसर Liver Cancer in Hindi हो जाता है, इससे लिवर में कैंसर की कोशिकाएं पैदा होती हैं, जो धीरे धीरे लिवर को नस्ट कर देती हैं। 

बोन कैंसर यानी हड्डियों का कैंसर (Bone Cancer)

बोन कैंसर यानी हड्डियों का कैंसर (Bone Cancer)

Bone Cancer in Hindi ये कैंसर के केस बहुत ही कम देखने को मिलते है ये कैंसर हड्डी में लगी पुरानी चोट की वजह से पैदा हो जाता हैबोन कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो हड्डियों में शुरू होता है। इसका इलाज करना बहुत कठिन हो सकता है, और कभी-कभी यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है। हड्डी के कैंसर का आमतौर पर निदान तब किया जाता है जब यह पहले से ही शरीर के अन्य भागों में फैल चुका होता है।

पेट का कैंसर (Stomach Cancer)

पेट का कैंसर (Stomach Cancer in Hindi)

Stomach Cancer in Hindi गलत खानपान  और अच्छी लिफस्त्य्ले न फॉलो करने के कारण पेट के किसी हिस्से में कैंसर की कोशिकाएं बढ़ जाती हैं, जिसपे शरीर का कोई भाग अपना कंट्रोल खो देता है। पेट का  कैंसर काफी जानलेवा होता है ।  इस कैंसर के लक्षण समय पर पता चल जाये तो मनुष्य की जान बच सकती है इसके लक्षणों को जाने क लिए  पढ़े  पेट का  कैंसर stomach cancer in Hindi

पैनक्रियाटिक कैंसर (pancreatic cancer)

पैनक्रियाटिक कैंसर (pancreatic cancer in Hindi)

पैनक्रियाटिक कैंसर यानी अग्नाश्य में कैंसर इस बीमारी के दौरान से व्यक्ति की भूख बाधित होती है। लगातर कमजोरी, मन खराब रहना, उल्टियां होना और पेट में हर समय जलन बनी रहने की समस्या होती है। यह कैंसर आमतौर पर अधिक चिकना या तला भोजन और रेड मीट के सेवन से होता है। इसके अलावा यदि आप स्मोकिंग करते है या फिर pollution के संपर्क में जादा है तो इसका खतरा आपके ऊपर भी है

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा जिसमे हमने आपको कैंसर क्या है (What is Cancer in Hindi )और यह कितने प्रकार का होता है (Types of Cancer) इसके बारे में जानकारी दी है यदि आप कैंसर जुडी अतिरिक्त जानकारी चाह रहे है तो हमारे कैंसर केटेगरी को जरूर चेक करे जहाँ पर आपको सभी कैंसर के विषय में संछेप में जानकारी प्राप्त होगी या फिर आप हमारे Request a Post द्वारा किसी भी प्रकार के कैंसर के बारे में और जानकारी पा सकते है

Sharing Is Caring:

He is a professional blog writer and editor. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication and treatments. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.

Leave a Comment