Ketorolac Tablet 10 mg Uses in Hindi : Ketorolac टेबलेट क्या है जानिए यह किस प्रकार काम करती है क्या है इसके फायदे और नुकसान | Ketorolac Tablet 10 mg Uses Benefits and Side Effects in Hindi

Ketorolac Tablet : Ketorolac टेबलेट क्या है जानिए यह किस प्रकार काम करती है क्या है इसके फायदे और नुकसान | Ketorolac Tablet Uses Benefits and Side Effects in Hindi

Ketorolac Tablet 10 mg in Hindi जानिए यह किस प्रकार काम करती है क्या है इसके फायदे और नुकसान

दोस्तों यदि आप Ketorolac tablet in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके विभिन्न तथ्यों से अवगत कराते हैं। Ketorolac टेबलेट कई प्रकार के शारीरिक लाभ पहुंचाता है, जिसके बारे में जानने के लिए आपको कई प्रकार के जानकारियों को एकत्र करना होगा और यहां हम इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें सामने लेकर आए हैं जो आपको इसके लाभकारी गुणों से अवगत कराएगी।

Karvol Plus Capsule: क्या है कारवोल प्लस कैप्सूल जानिए इसके इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स सम्पूर्ण जानकारी 

Ketorolac Tablet 10 mg दवा का इस्तेमाल वयस्कों में अधिक तेज दर्द होने पर उसके इलाज के लिए किया जाता है। मेडिकल प्रोसिजर से पूर्व यह सर्जरी होने के पहले तेज़ दर्द होने से रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपके दर्द मे आराम मिल जाता है आप अपने दैनिक कार्य बिना किसी कठिनाई के आराम से कर सकते है। यह दवा एक प्रकार का नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) है।

इसका कार्य सूजन का कारण बनने वाले प्रकृतिक प्रदार्थों के उत्पादन को ब्लॉक करना है। उससे सूजन कम हो जाती है ओर शरीर को आराम के साथ बुखार और दर्द से भी छुटकारा मिलता है। यदि कोई दर्द हल्के या लंबे समय से बनी हुई है तो इस दवा का इस्तेमाल आपको नहीं करनी चाहिए।

Ketorolac Tablet 10 mg टेबलेट की संपूर्ण जानकारी – Full information about Ketorolac Tablet 10 mg in Hindi

Ketorolac Tablet 10 mg टेबलेट के बारे में सभी पहलुओं के बारे में जानना बेहद आवश्यक होता है, जो पूर्ण रूप से आपके स्वास्थ्य से संबंधित है।

Ketorolac tablet ये दवा आम तौर पर डॉक्टर के प्रमार्श पर ही ली जाती है। जैसा की हम जानते है की यह दवा शरीर मे होने वाले अधिक तेज दर्द और सूजन से आराम देता है। इस दवा का इस्तेमाल इसके अलावा अन्य कठिनाइयों के लिय भी किया जाता है जिसके बारे मे हम नीचे विस्तार से जनेगे।

कितनी मात्रा मे Ketorolac tablet in Hindi दवा का इस्तेमाल करना है इसकी जानकारी डॉक्टर मरीज के पूर्व मेडिकल जांच लिंग, वजन और आयु के आधार पर दिया जाता है। इसका खुराक मरीज की मुख्य समस्या के आधार पर किया जाता है।

Ketorolac Tablet 10 mg benefits in Hindi के साथ कुछ नुकसान भी देखने को मिलते है जिनमे सामान्य प्रभाव वजन का बढ़ जाना है इसके दुष्प्रभाव अधिक लंबे समय तक बने नहीं रहते है और एक बार इलाज के खत्म होने पर यह भी खत्म हो जाता है। इसके बावजूद यदि कोई ऐसे दुष्प्रभाव देखने को मिलते है जो लंबे समय तक बने रह गए है यह फिर खत्म नहीं हो रहे है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे।

Ketorolac tablet in Hindi इस दवा को इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानिया भी वरतनी पड़ती है यदि आपको दमा, एडिमा और चकते जैसे किसी प्रकार की समस्या हो। क्योंकि इससे आपका सेहत बिगड़ सकता है यह फिर कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Ketorolac Tablet : Ketorolac टेबलेट क्या है जानिए यह किस प्रकार काम करती है क्या है इसके फायदे और नुकसान | Ketorolac Tablet Uses Benefits and Side Effects in Hindi

Ketorolac Tablet 10 mg के फायदे – Benefits of Ketorolac Tablet 10 mg in Hindi

जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी प्रकार की आम समस्या होने पर हम स्वयं दवाइयां ढूंढते हैं परंतु हमारे स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक होता है कि हम चिकित्सक सलाह लें। इसके पहले हम आपको बता दें Ketorolac tablet in Hindi किसी भी प्रकार से हानिकारक दवाई नहीं है बल्कि इसके कई फायदे हैं और चिकित्सक भी इससे जुड़े सलाह देते हैं। Ketorolac tablet ke fayde निम्नलिखित हैं –

•           दांत में दर्द।

•           जोड़ों में दर्द।

•           गर्दन में दर्द। 

•           आंखों की सूजन।

•           आंखों की बीमारी।

•           आंखों में दर्द।

•           सिरदर्द।

•           मांसपेशियों में दर्द। 

•           बदन दर्द टांगों में दर्द।

•           आंखों में एलर्जी।

•           दर्द मुख्य।

•           आंख का संक्रमण।

•           आंखों से पानी आना।

Ketorolac टेबलेट ऑनलाइन कैसे खरीदें? How to buy Ketorolac tablet online?

यदि आप Ketorolac tablet in Hindi ऑनलाइन तरीके से अपने घर पर ही मंगवाना चाहते हैं और इसका विशेष लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए यह आवश्यक है कि आप इसे प्रयोग करने का तरीका चिकित्सक से अवश्य जान ले।

Ketorolac Tablet 10 mg किस प्रकार कार्य करती है? – How does Ketorolac tablet work in Hindi?

यदि हम Ketorolac टेबलेट कैसे काम करती है तो चिकित्सक अपनी सलाह मशवरे के माध्यम से मरीज को इस बात की अच्छे से सलाह देते हैं कि इसे किस तरह से प्रयोग में लाना चाहिए। आइए जानते हैं से कार्य करने का क्या तरीका है यानी कि यह दवा कैसे काम करती है।

Cancer in Hindi: कैंसर क्या है जानिए इसके प्रकार | What is Cancer and Types of Cancer in Hindi

Ketorolac Tablet 10 mg  एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) है। यह सूजन दर्द ओर बुखार जैसे समस्या को रोकने के लिए विशेष रासायनिक संदेशवाहकों को रोकता है और शरीर को आराम पहुँचाता है। यह दवा कुछ दवाओ के श्रेणी से संबंध रखता है जैसे  नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) और केटोरोलैक। इसका काम साइक्लोऑक्सीजनेज नामक एंजाइम के कार्य को अवरुद्ध करना है जिससे प्रोस्टाग्लैंडीन के निर्माण मे कमी आ जाती है तथा सूजन, फुलाव ओर दर्द जैसी समस्याओ से आराम देता है।

Ketorolac Tablet : Ketorolac टेबलेट क्या है जानिए यह किस प्रकार काम करती है क्या है इसके फायदे और नुकसान | Ketorolac Tablet Uses Benefits and Side Effects in Hindi
Image source:- Canva

Ketorolac टेबलेट के क्या नुकसान हो सकते है ? – what are the side effects of Ketorolac Tablet 10 mg in Hindi?

Ketorolac टेबलेट को चिकित्सक स्वयं सलाह देते हैं लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है, जो शारीरिक नुकसान पहुंचाते हैं। Ketorolac Tablet 10 mg side effect in Hindi के द्वारा होने वाले नुकसान या साइड इफेक्ट्स कुछ इस तरह से हैं –

•           मध्यम कब्ज

•           पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द

•           मतली या उलटी

•           वजन बढ़ना

•           सूजन

•           हल्का पेट दर्द

•           दस्त

•           हल्का पेट की गैस

•           हल्का बदहजमी

•           हल्का त्वचा पर चकत्ते

•           एडिमा मध्यम

•           मुंह के छाले

•           हल्का सिरदर्द

कुछ ऐसे भी दुष्परिणाम हो सकते है जो ऊपर नहीं दिए गए है यदि वैसे कोई दुष्परिणाम आपको दिखते है या फिर लंबे समय तक बने रह जाते है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।

Ketorolac Tablet 10 mg का प्रयोग किन दवाइयों के साथ नहीं करना चाहिए? – what medicines should not be taken with Ketorolac tablet in Hindi?

कुछ दवाइयां ऐसी है जिसके साथ Ketorolac tablet लेना काफी नुकसानदेह साबित होता है। हम आपको कुछ ऐसी दवाईयों के बारे में बताएंगे जिसके साथ इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए-

•           एसीई इनहिबिटर्स (जैसे की लिसीनोप्रिल और कैप्टोप्रिल)

•           प्रोबेनेसिड

•           कॉर्टिको स्टेरॉयड्स (जैसे की प्रिडनिसोन)

•           एलिसकिरेन

•           एंजियोटेंसिन 2 रिसेप्टर ब्लॉकर्स (जैसे की वलसार्टन और लोसार्टन)

•           लिथियम

•           मिथोट्रेक्सेट

वॉटर पिल्स जैसे फ्यूरोसिमाइड, सिडोफॉविर दवाइया किडनी को नुकसान पहुँचाती है। यदि इस दवा का सेवन किसी अन्य दवा के साथ लेने से ब्लीडिंग की समस्या हो सकती है। जैसे की एंटी-प्लेटलेट मेडिसिन क्लोपीडोग्रेल या फिर खून को पतला करने वाली दवा जैसे एनोक्सापारिन, डबिगाट्रान, वारफेरिन आदि।

यदि आपको आपका डॉक्टर हार्ट अटैक से बचने के लिए इस दवा के एस्परीन की छोटी डोज़ लेने की सलाह दे रहा है तो आप इसे ले सकते है।

कीटोरोलेक को दूसरी दवाओ के साथ लेने से साइड एफेक्ट्स होने की संभाबना बढ़ जाती है। आपको दुष्प्रभाव से बचने के लिए उन सभी दवाओ का लिस्ट बना लेनी चाहिए जिसका आप सेवन करते है। जब आप डॉक्टर के पास जाए तो इस लिस्ट को अपने डॉक्टर को अवस्य दिखाए।

किन बीमारियों के होने पर Ketorolac का प्रयोग नहीं करना चाहिए? – What disease should not be consumed in Ketorolac Tablet 10 mg in Hindi?

Ketorolac Tablet 10 mg uses in Hindi कुछ विशेष बीमारियों के होने पर नहीं करना चाहिए और इसकी सलाह चिकित्सक भी अवश्य देते हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि अपने स्वास्थ्य की आज की जानकारी चिकित्सक को अवश्य दें ताकि वह Ketorolac Tablet 10 mg से संबंधित सही जानकारी आपको उपलब्ध करवा सकें। निम्नलिखित बीमारियां होने पर आप Ketorolac tablet का प्रयोग नहीं कर सकते हैं-

•           दमा

•           एडिमा

•           एनीमिया

•           लिवर रोग

•           रक्तस्राव

•           त्वचा पर चकत्ते

•           गुर्दे की बीमारी

•           जठरांत्र में रक्तस्राव

•           हृदय रोग

नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले

Conclusion:

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि इसमें हमने Ketorolac tablet in Hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से आपको अवगत करवाया है। इसके अंतर्गत आपने इस दवाई से संबंधित कई जानकारियों जैसे Ketorolac tablet full information in Hindi, Ketorolac टेबलेट kis bimari ke liye hai?, Ketorolac tablet ke fayde kya hai?, Ketorolac tablet की खुराक और इसे इस्तेमाल करने के तरीके क्या है?,

Ketorolac टेबलेट में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी। इसके अलावा हमने इस दवाई के नुकसान अर्थात Ketorolac Tablet 10 mg ke side effects kya hai?, Ketorolac टेबलेट के प्रयोग करने पर किन सावधानियों को बरतना आवश्यक है? के बारे में भी बात की है जिसके बारे में जानना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।

Sharing Is Caring:

Ankit is a health and fitness Blogger having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related blogs and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same. He has a lot of experience in Hindi writing as well as in English writing likes to read books and travel to different places.

Leave a Comment