Best Weight Loss Breakfast : वजन घटाने वाले बेहतरीन 12 नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi


वजन घटाने वाले 12 बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options

वजनबढ़ने की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है जिसके कारण बहुत से लोग परेशान है क्या आप भी मोटापे का शिकार है और अपना वज़न कम करना चाहते है । कई बार ऐसा होता है के लोग वज़न कम करने के लिए व्यायाम एवं योग का सहारा लेते है  पर कुछ लोग ऐसे भी जो अपनी खान पण पर नियंत्रण रखते हुए अपने वज़न को कम कर Weight Loss सकते है ।

वजन कम करना Weight Loss आसान कार्य  नहीं है। इसी कोशिश के बीच क्या खाना चाहिए, यह तय करना और भी जादा चुनैती पूर्ण हो जाता है। यदि आप भी यह जानना चाहते है की आप किस तरह से अपने दिन की शुरुवात कर सकते है जो वजनकम करने में आपको मदद करेगा ।

यहाँ हम कुछ ऐसे खाने पीने की चीजों के विषय में बताने जा रहे है जो ताक़त से साथ साथ आपको वजनकम करने Weight Loss में भी सहायता करेंगे । वजन कम करना किसी तपस्या से कम नहीं है। लंबे समय तक नियमित कसरत और सख्त खान पान का पालन करने के बाद ही सफलता हासिल कर सकते हैं।

बहुत से लोग अपना वजन कम करने Weight Loss के लिए भोजन करना छोड़ देते है और डाइटिंग और एक्सरसाइज करना शुरू कर देते हैं।  डाइटिंग के साथ वर्कआउट करने से आपका वजन तो कम होगा साथ ही आपका शारीर भी कमजोर हो जायेगा  जो शायद एक अच्छा विकल्प नहीं है। आप in सभी चीजों से अपने आपको बचा सकते है जिसके लिए आपको सही आहार लेने की आवस्यकता होगी

सही और अच्छा खाद्य पदार्थ खाने से क्रेविंग पर अंकुश लगता है और आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा। इससे वजन कम करने Weight Loss  में सरलता होगी। अपने दिन की हेल्थी शुरुआत करने के लिए इन स्वस्थ नाश्तों का विकल्प चुनें। ये वजन कम करने में आपकी पूरी सहयता कर सकते हैं।  तो चलिए शुरू करते है और जानते है क्या है वो खाद्य पदार्थ ।

पोहा करेगा वजन कम (Weight Loss) करने में मदद

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

पोहा एक सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है यदि आप Weight Loss या वजन कम करने के सफ़र पर है पोहा हल्का और बढ़िया नाश्ता विकल्प है। पोहा में कम कैलोरी मौजूद होती है और टेस्टी होने के साथ साथ इसे, पचाने में बहुत आसानी होती है यह एक बेहतरीन प्रोबायोटिक है। आप पोहे को अपने स्वादानुसार बना सकते है । इसमें इस्तेमाल होने वाली सब्जियां आपको विटामिन और मिनरल प्रदान करते हैं। पोहा स्वस्थ पाचन क्रिया प्रदान करने में  मदद कर सकता है, जो बदले में यह सुनिश्चित करता है कि कोई अतिरिक्त वजन न बढ़ें।

Vitamin C in Hindi: क्या है विटामिन c जानिए विटामिन सी के फायदे, नुकसान एवं इसकी कमी से होने वाले रोग

वजन कम करने में सहायक है केले (Banana)

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

केला एक रिच फाइबर फल है वही दूसरी ओर केले में कैलोरी कम मात्रा में पाई जाती है जिस वजह से केले को वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । एक मीडियम साइज केले में सिर्फ 100  या उससे अधिक कैलोरी पाई जाती है, फिर भी इसमें 3 ग्राम डायट्री फाइबर होता है।

फाइबर भूख कण्ट्रोल करने में मदद करता है और पेट को भरा भरा महसूस करवाता है बिना किसी कमजोरी के आपने अक्सर ये देखा होगा कभी तुरन्त भूख मितानी हो तो आपको केले खाने के लिए बोला जाता है ऐसा इसी लिए है यह ऊर्जा के साथ साथ आपको पेट भरा रखने में मदद करता है ।बहुत से शोधो में पाया गया कि फलों और सब्जियों से फाइबर का सेवन से वजन कम (Weight Loss)होता है।

वजन कम करे मूंग दाल चीला

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

शायद आपको न मालूम हो आपको बता दे की मूंग की दाल प्रोटीन से भरपूर होती है यह हंगर हार्मोन ग्रेलिन के स्तर को कम करके भूख को कम करने में सहायक है। यदि आप मूंग दाल के चिले का सेवन सवेरे करते है ओ ताक़त के साथ साथ यह आपके वज़न नियंत्रण करने में मदद करता है ।

इसके इस्तेमाल से आप क्रेविंग के शिकार नहीं होते और इस प्रकार वजन घटाने में सहायता मिलती है। यदि आप चिल्ला बनाने का तरीका नहीं जानते है तो दाल को आप रातभर भिगो कर रख सकते हैं और पसंदीदा मसाले डालकर पीस लें। घोल को मथ कर तवा गर्म करके चिल्ला बनाये और परोशे। इसे और जादा हेल्दी बनाने के लिए सरसो के तेल, घी या जैतून के तेल का इस्तेमाल करें यह आपके वजन कम करने में सहायता प्रदान करेगा। 

स्प्राउट्स सलाद  का सेवन कर वजन कम करे

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

हो सकता है स्प्राउट्स आपको पसंद न हो और इसे नाश्ते में न खाए लेकिन आप इसे कुछ सब्जियों और चाट मसाला मिला कर टेस्टी बना सकते है। इसे आम तौर पर एक साइड डिश के रूप में परोसा जाता है, लेकिन आप इसे सुबह के नाश्ते में ले सकते हैं। यह फाइबर, विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है। अंकुरित मूंग प्रोटीन का एक अच्छा श्रोत होता है। यह स्वस्थ और पौष्टिक सलाद आपका वजन कम करने में कारगर है।

ग्रीन टी घटाए वजन

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

बात वजन कम करने (Weight Loss)की हो और ग्रीन टी का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है। कई लोग चाय और कॉफी के जगह ग्रीन टी को अपनी डाइट में शामिल करना जादा पसंद करते हैं। हालांकि, शोध के मुताबिक वजन घटाने के लिए ग्रीन टी में मौजूद कैटेकिन (Catechins) का एहम रोल होता है, लेकिन यह असर बहुत ही हल्का होता है।

यदि  दिनभर में आप तीन से चार कप ग्रीन टी का सेवन करते है , तो आप इसका असर आसानी से देख सकते है । वजन कम करने (Weight Loss)में भले ही इसका असर कम हो, लेकिन ग्रीन टी के इस्तेमाल से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। एक बात का ध्यान रखे कि जरूरत से ज्यादा इसका सेवन न करें, वरना स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

एवोकाडो

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

केले पोहे एवं ग्रीन टी के अतिरिक्त आप एवोकाडो फल का भी इस्तेमाल कर सकते है अपने वजन को कम करने के लिए इसके सेवन से आपको भूख कम लगेगी जिससे आप अतिरक्त और गलत खान पान से बचे रहेंगे यह आपको एक अच्छा डाइट प्लान फॉलो करवाने में मदद करता है  हलाकि कुछ लोगो के लिए इसका इस्तेमाल कर पाना मुस्किल है क्युकी भारत में यह फल मिलना थोडा मुस्किल है

नट्स (Nuts)

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

 सूखे मेवे यानि बादाम काजू अखरोट मूंगफली आदि आपको वजन कम करने (Weight Loss)में सहयता दे सकते है सवेरे इनके इस्तेमाल से आपको उचित मात्रा में उर्जा मिलेगी और और इनका इस्तेमाल आपको बार बार खाने की इच्छा को खतम कर देगी ।जिससे व्यक्ति ओवर इट यानी एक बार में ज्यादा खाने से बच सकता है। इसलिए, नाश्ते में थोड़े नट्स शामिल जरूर करे ।

सेब

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

अगर वजन कम करना (Weight Loss)या उस पर नियंत्रण रखना है, तो फल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आपने वो कहवत तो सुनी ही होगी एक सेब रोजाना रखेगा आपको डॉक्टर्स से दूर यह बात काफी हद तक सही भी है क्योकि सेब ही ऐसा फल है जिसमे पोषक तत्व भर भर के मौजूद है और अगर इसे सवेरे नाश्ते में लिया जाये तो क्या ही कहना है । सेब का सेवन वजन को संतुलित रखने में मददगार साबित हो सकता है। सेब में फाइबर मौजूद होता है जो खाने को धीरे-धीरे पचाएगा, जिससे आपकी बार-बार खाने की इच्छा ख़त्म होगी और आप एक बार में जरूरत से ज्यादा नहीं खाएंगे।

हरी सब्जियां

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

यदि आप अपने वजन को संतुलित रखना  चाहते है, तो अपनी डाइट में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। इनमें मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं, बल्कि वजन को संतुलित रखने में भी सहायता प्रदान कर सकते हैं। खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियों या नाश्ते में सलाद को शामिल करके आप अपने बढ़ते वजन से छुटकारा पा सकते है

रागी डोसा

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

यदि बात नाश्ते की हो रही हो और डोसा जैसे भोजन की बात हो तो कौन खुद को रोक पायेगा पर अगर स्वाद के साथ साथ आप वजन कम करने पर अधिक ध्यान दे रहे है तो नाश्ते में आप रागी डोसा शामिल कर सकते हैं। रागी में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है यह आपके पाचन को भी दुरुस्त रखती है। फाइबर के अतिरक्त रागी में भरपूर मात्रा में विटामिन, कैल्शियम, फाइबर, और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो कि शरीर को अतिरक्त फायदे पहुंचाते हैं। ये लो ग्लाइमेक इंडेक्स वाला नाश्ता है, यह ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करता है। साथ ही ग्लूटन फ्री भी है, जो कि वेट लॉस में शरीर हेल्प करता है।

ओट्स चीला

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi

हमने अपनी लिस्ट में एक बार फिर चिल्ला को शामिल किया है और इस बार हम बात कर रहे है ओट्स चीला की यह पश्चिमी और भारतीय खाने का सम्मिश्रण है जो कि ओट्स, ताजा सब्जियों और भारतीय मसालों के साथ बनाया जाता है। हम सभी जानते है की ओट्स सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें फाइबर, आयरन और कोलेस्ट्रोल कम करने वाले जरूरी गुणों से भरपूर है।

ये डायबिटीज के मरीज के लिए भी एक बेहतरीन नाश्ता है, तो वहीं वजन कम करने वालों के लिए ये हाई फाइबर से भरपूर नाश्ता साबित हो सकता है। तो, अगर आप तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको ओट्स चीला को जरूर अपने नाश्ते में शामिल करना चाहिए।

अंडे और टोस्ट करेंगे वजन कम

Best Weight Loss Breakfast : 12 वजन घटाने वाले बेहतरीन नाश्ते | 12 Best Weight Loss Breakfast Options in Hindi
image source:- Canva

अंडा नाश्ते का एक बेहतरीन विकल्प है और हम में से बहुत से लोग अंडे को अपनी डाइट में शामिल जरूर करते है यदि आप अभी तक इसके फायदों से अवगत नहीं है तो हम आपको बता देते है की

हाई प्रोटीन से भरपूर होते हैं और एक बड़े अंडे में लगभग 70 कैलोरी पाई जाती है। यह आपके ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखता है। आयरन से भरपूर होने के कारण इससे आपको सभी आवश्यक अमीनो एसिड भी मिल जाते हैं। इसमें प्रोटीन और हेल्दी फैट भी पाया जाता है जिस वजह से लंबे समय तक आपका एनर्जी लेवल मेन्टेन रहता है और बार-बार खाने की क्रेविंग नहीं होती है। इस तरह से नाश्ते में एक अंडा खाकर आप अपने भूख को कंट्रोल कर सकते हैं और वजन कम कर (Weight Loss)  सकते हैं।

नोट:- उपरोक्त बताये गए सभी आहार व्यक्ति विशेष के लिए भिन्न हो सकते है यदि आपको किसी भी खाद्य पदार्थ से किसी तरह की एलर्जी या समस्या है तो उसका इस्तेमाल न करे और जादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से अवस्य संपर्क करे

Sharing Is Caring:

Ankit is a health and fitness Blogger having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related blogs and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same. He has a lot of experience in Hindi writing as well as in English writing likes to read books and travel to different places.

Leave a Comment