- AB Phylline इस्तेमाल फायदे नुकसान एवं खुराक | AB Phylline Capsule Uses, Side Effects, Doses In Hindi
- ए बी फाइलिन (A B Phylline) के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स इस प्रकार है |A B Phylline Side Effects In Hindi
- कुछ दुष्परिणाम | A B Phylline Side Effects in Hindi
- ए बी फाइलिन को इस्तेमाल कैसे करे । Uses Of A B Phylline in Hindi
- ए बी फाइलिन को कैसे स्टोर करे? |How to Store A B Phylline in Hindi
- अब जानिए किन दवाओ के साथ ए बी फाइलिन (A B Phylline) का इस्तेमाल करना मना हैं?| With which drugs it is forbidden to use AB Phylline?
AB Phylline इस्तेमाल फायदे नुकसान एवं खुराक | AB Phylline Capsule Uses, Side Effects, Doses In Hindi
AB Phyline का उपयोग मुख्य रूप से COPD में किया जाता है यह दवा टैबलेट,कैप्सूल,सिरप में मिलती है। यह ऐसी दवा है जो डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर ही मिलती है | इस दवा का एक्टिव इनग्रिडिएंट एसब्रोफिलिन है। ये दवा वायुमार्ग की मांसपेशियों को आराम पहुचाती है जिससे सांस लेने में आसानी होती है। यह म्यूकस को ढीला करने का भी कार्य करती है। इससे सीने में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आता है। यह एक म्यूकोलिटक और ब्रोंकोडाइलेटर ड्रग है।
इसके लिए आयु, लिंग और रोगी की पहली स्वास्थ्य जानकारी के अनुसार ही (Ab Phylline doses in Hindi) की खुराक दी जाती है। यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर पूरी निर्भर करती है। इस दवा की कितनी खुराक लेनी और कितनी नहीं है ये सारी जानकारी अपने डॉक्टर से जरूर ले ले |
ए बी फाइलिन (A B Phylline) के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स इस प्रकार है |A B Phylline Side Effects In Hindi
Ab Phylline के कुछ दुष्परिणाम देखे जाते हैं, इसके साथ कुछ सामान्य नुकसान हैं जैसे मतली आना या उलटी आना. कुछ मामलों में Ab Phylline के कुछ अन्य साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं, जो नीचे दिए गए हैं। आम तौर पर ए बी फाइलिन के साइड इफेक्ट (Ab Phylline side effects in Hindi) लंबे समय तक बने नहीं रहते हैं और एक बार जब उपचार खत्म हो जाता है तो ये भी ठीक हो जाते हैं। हालांकि अगर ये समस्याएं लंबे समय तक बनी रहती हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह अवस्य ले।
इसके अलावा Ab Phylline का प्रभाव गर्भवती महिलाओं के लिए गंभीर है और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर इसका प्रभाव गंभीर पड़ता है। इसके अतिरिक्त Ab Phylline का लिवर, हृदय और किडनी पर क्या प्रभाव गम्भीर होता है इस बारे में नीचे Ab Phylline से जुड़ी चेतावनी के बारे में चर्चा की गई है।
अगर आपको पहले से ही कुछ समस्याएं हैं तो इस दवा का इस्तेमाल न करें, इससे दुष्परिणाम हो सकते हैं। दिल का दौरा इन समस्याओं के कुछ उदाहरण हैं। इनके आलावा, अगर आपको किसी भी मौजूद समस्याओं में से कोई भी समस्या है, तो आपको Ab Phylline का प्रयोग नहीं करे |
साथ ही, Ab Phylline का कुछ दवा के साथ लेने से इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं। ऊपर बताई गई सावधानियों के अलावा यह भी ध्यान में रखें कि वाहन चलाते वक्त Ab Phylline लेना असुरक्षित है, और साथ ही इसकी लत भी पड़ सकती है।
कुछ दुष्परिणाम | A B Phylline Side Effects in Hindi
- उल्टी आना या दस्त लगना
- शारीर में चकत्ते पड़ना
- सुस्ती
- डायरिया
- पेट दर्द
- चक्कर आना
- हार्टबर्न
- खुजली की शिकायत
- सांस लेने में कठिनाई होना
- नेजल इंफ्लमेशन (Nasal Inflammation)
- सर भारी होना एवं दर्द
- हाथों या पैरो में झुन झुनी या सुन्न पड़ना
- हार्ट रेट का बढ़ना
- ब्लड प्रेशर
- नींद आना
- ईसोफेगल ब्लीडिंग (Esophageal bleeding)
हलाकि सभी लोगों में ऐसे ए बी फाइलिन साइड इफेक्ट्स ((A B Phylline) side effects in Hindi) दिखाई नहीं देते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स और भी है जिनके बारे में आपको नहीं बताया गया है क्युकी वह बहुत ही रेयर कंडीशन में ही देखने को मिलते है अगर आपको भी ऐसे साइड इफेक्ट्स हो रहे है तो आपको इस विषय में अपने डॉक्टर से बात करने की जरूरत है
Cancer in Hindi: कैंसर क्या है जानिए इसके प्रकार | What is Cancer and Types of Cancer in Hindi
ए बी फाइलिन को इस्तेमाल कैसे करे । Uses Of A B Phylline in Hindi
- इस दवा का इस्तेमाल वैसे ही करें जैसे इसे आपके डॉक्टर ने आपके लिए निर्धारित किया है। दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसके लेबल पर लिखे जरूरी निर्देशों को एक बार ध्यान से अवस्य पढ़ें। अगर आपको कोई बात समझ न आ रही हो या कोई सवाल है तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात जरूर करें।
- इस दवा को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार नियमित रूप से इस्तेमाल करें। दवा के अच्छे परिणामों के लिए इसे हमेशा तय समय पर ही लें।
- इस दवा की खुराक मेडिकल स्थिति, उम्र और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर निर्भर करती है।
- डॉक्टर के सहमति के बिना आप इस दवा की खुराक को ना तो बढ़ाएं और ना ही निर्धारित मात्रा से ज्यादा इसका सेवन करें। जरूरत से ज्यादा इस दवा का सेवन करने से साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
ए बी फाइलिन को कैसे स्टोर करे? |How to Store A B Phylline in Hindi
- ए बी फाइलिन को सूरज की सीधी रोशनी और नमी से बचा कर कमरे के तापमान पर ही स्टोर करना समझदारी है। दवा को कभी भी फ्रिज या ठंडी जगह में स्टोर करके न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे पालतू जानवर और बचो की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
- ए बी फाइलिन जैसी दवा को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुकी है या इसका सेवन नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
A B Phylline सेवन करने के लिए निर्देश |Instructions for use A B Phylline
- ए बी फाइलिन (A B Phylline ) को हमेशा डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लेना चाहिए
- इस दवा को खरीदते समय लेबल पर लिखी एक्सपायरी डेट अवास्य देख ले, और सभी निर्देशों का पालन करते ही इसका सेवन करे । यह सुनिश्चित करें कि दवा की उचित मात्रा निर्धारित अवधि के लिए ही ली खरीदी जाए.
- इसका सेवन भोजन करने के बाद थोड़ी देर बाद और भोजन से पहले भी किया जा सकता है या नहीं डॉक्टर से अवश्य जान ले ।
- इस दवा का प्रयोग बिना डॉक्टर की सलाह के अचानक रोक नहीं किया जाना चाहिए।
ए बी फायलिन से संबंधित सावधानियां और चेतावनी |Precautions and warnings Related to A B Phylline in Hindi
- अगर आपको इस दवा में उपयुक किसी पदार्थ या दूसरी किसी दवा से एलर्जी है तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दे,
- ए बी फायलिन दवा का सेवन करने से पहले आप अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को जरूर दे.
- दवा का सेवन करने के बाद आपको नींद आना या सुस्ती हो सकती है। इसलिए दवा क सेवन करने के बाद जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि आप ठीक हैं तब तक आप ना तो ड्राइव करें और न ही कोई ऐसा काम करें जिसमें आपको सतर्क रहने की जरूरत पड़ती है.
अब जानिए किन दवाओ के साथ ए बी फाइलिन (A B Phylline) का इस्तेमाल करना मना हैं?| With which drugs it is forbidden to use AB Phylline?
यदि आपकी पहले से कोई दावा या इलाज चल रहा है तो आपको ए बी फाइलिन का इस्तेमाल (A B Phylline uses in Hindi) करने से पहले अपने डॉक्टर को इसकी जानकारी देनी होगी और उनके सुझाव के बाद ही आप यह दावा ले
क्युकी मार्केट में ऐसी कई दवाए मौजूद है जो ए बी फाइलिन A B Phylline साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इसके अलावा अगर आप कोई घरेलु उपाय या हर्बल, विटामिन सप्लिमेंट्स ले रहे हैं तो यह भी आप अपने चिकित्सक को जरूर बताये वैसे घरेलु उपाय एवं हर्बल उपचार पूरी तरह से सुरक्षित होता है इसके विपरीत सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर की सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही खुराक में परिवरतन करे।
यहाँ नीचे हमने कुछ दवाओ का नाम लिखा है जो A B Phylline के साथ इंटरैक्ट कर सकती है
- सिमेटीडीन (Cimetidine)
- फेनिटोइन (Phenytoin)
- क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine)
- प्रोप्रेनोलोल (Propranolol)
- ऐजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin)
- कार्बामेजापाइन (Carbamazepine)
- ऐलोप्यूरिनॉल (Alopurinol)
आशा करते है आप जो A B Phylline के बारे में जानकारी ढूंढ रहे होंगे वह आपको इस लेख के माध्यम से मिल गई होगी यदि इसके अतिरिक्त आपका कोई सवाल या जानकारी जो आपको नहीं मिली है तो आप हमे कमेंट्स कर के जरूर बताये जिससे हम समय समय पर इस लेख को update कर सके
नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले