Ivecop 12 Tablet in Hindi: इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे इस्तेमाल एवं साइड इफ़ेक्ट की जानकरी | Ivecop 12 Tablet Uses, Benefits and Side Effects in Hindi  

Table Of Content Of Ivecop 12 Tablet in Hindi

What Is Ivecop 12 Tablet in Hindi?

इवेकोप 12 टैबलेट का  इस्तेमाल शरीर में पैरासाइट्स और वर्म संबधित बीमारियों के लिए किया जाता है। यह दवा संक्रमण के इलाज के लिए कीड़े से लड़ती है। इवेकोप 12 का उपयोग (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi)  मुख्यता परासिटिक इन्फेक्शन जैसे राउंडवॉर्म, हुकवर्म के इलाज के लिए किया जाता है।

अगर आसान भाषा में समझाया जाये जाए तो इवेकोप 12 टैबलेट  का इस्तेमाल (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi)त्वचा और बालों के परजीवी संक्रमण, व्हिपवर्म संक्रमण, थ्रेडवर्म संक्रमण, रक्त संक्रमण और जैसा की हमने बताया हुकवर्म संक्रमण आदि को खत्म करने के लिए किया जाता है।

इन सबके अतिरिक्त इस दवा का इस्तेमाल इस्तेमाल खुजली, रिवर ब्लाइंडनेस और सिर में होने वाले जूं के लिए भी किया जा सकता है। आपको बता दे की इवेकोप 12 टैबलेट  को Menarini India Pvt Ltd कंपनी ने बनया है।

Ivecop 12 Tablet in Hindi: इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे इस्तेमाल एवं साइड इफ़ेक्ट की जानकरी | Ivecop 12 Tablet Uses, Benefits and Side Effects in Hindi  

जानिए इवेकोप 12 टैबलेट  के फायदे क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है   – Ivecop 12 Tablet Uses & Benefits in Hindi

जैसा की हमने आपको इस लेख में पहले ही बता दिया है की यह दवा हमारे शारीर में किस प्रकार कार्य करती है और इस दवा के क्या फायदे है तो चलिए अब संछेप में जानते है की यह दवा किस प्रकार हमारे शारीर को दूसरी खतरनाक बीमारियों से बचाता है  और एक बात का ध्यान अवस्य रखे की आपको इवेकोप 12 टैबलेट  टेबलेट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के कभी नहीं करना है हलाकि इसके संभावित नुकसान के विषय में हम अपने इस पोस्ट में आगे आपको बताएँगे | चलिए अब जानते है यह दवा किन प्रकार की समस्याओ और रोगों में कारगर है | इवेकोप 12 टैबलेट  का उपयोग किस समस्या में या रोग में किया जाता है इस बात की जानकारी होना बहुत ही जादा जरूरी है

पेट के कीड़ो को ख़तम करने के लिए इवेकोप 12 टैबलेट का उपयोग

इवेकोप 12 टेबलेट का उपयोग पेट के अंदर मौजोत कीड़ो को ख़तम करने के लिए किया जाता है  यह एक तरह के परजीवी होते है. यह हमारी आंतो में मौजूद होते है और यह धीरे धीरे समस्या का कारण बन्ने लगते है  यह हमारे आंत में मौजूद पदार्थ को खाने के अतिरिक्त शरीर का खून चूसने का भी कार्य करता है. इस तरह के परजीवी से लड़ने के लिए इवेकोप 12 टेबलेट का इस्तेमाल (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) कारगर साबित हो सकता है|

हुकवर्म को नष्ट करने में सहायक है इवेकोप 12 टेबलेट

आपको मालूम ही होगा के यह भी एक तरह का परजीवी होता है, जो हमारे शरीर में मौजूद होता है यह एक ऐसा परजीवी है, जो जीवित रहने के लिए दूसरो के शारीर पर निर्भर रहता है यह बिना दूसरे के शरीर के जीवित नहीं रह सकता है. इसलिए इवेकोप 12 टेबलेट का उपयोग Ivecop 12 Tablet uses in Hindi आप इस तरह वर्म को नष्ट करने के लिए कर सकते है  

पिनवॉर्म के लिए भी कारगर है इवेकोप 12 टेबलेट

पिन्वार्म भी एक तरह का परजीवी है यह हमारे आंत और हमारी गुदा में मौजूद होता है| जब आप इवेकोप 12 टेबलेट का उपयोग (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) करते है, तो यह वर्म आपके शरीर के भीतर ही मर जाते है और गुदा के द्वारा मल के रास्ते से शरीर से बाहर निकल जाते है

टेपवर्म हो जाने की स्तिथि में यह दवा कारगर है  

टेपवर्म बहुत ही सूक्ष्म परजीवजी होता है टेपवर्म शरीर के अंदर संक्रमण पैदा करता है यह दूषित खाना एवं पानी की वजह से हमारे शारीर में दाखिल हो जाता है  यह शरीर के अंदर जाकर अंडा देना शुरू कर देते है और धीरे धीरे यह एक भयानक संक्रमण का रूप ले लेता है आप इवेकोप 12 टेबलेट का सेवन (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) कर टेपवर्म को नष्ट कर इसके खतरों से आसानी से बच सकते है

अन्य प्रकार के परजीवी संक्रमण में कारगर है इवेकोप 12 टेबलेट

शयद आपको मालूम नही होगा पर परजीवी कई तरह के होते है, जैसे की कुछ परजीवी को जिंदा रहने के लिए अन्य परजीवी पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे ही परजीवी में मछर भी आते है  हलाकि मछर हमे जादा नुकसान नही पहुचाते है पर कुछ मच्छर ऐसे भी होते है, जिससे आपको खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है आप इनसे होने वाले रोग से बचने के लिए इवेकोप 12 टैबलेट  का उपयोग (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) कर सकते है इससे आपको परजीवी से होने वाले संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है 

Metronidazole Medicine: Metronidazole क्या है जानिए इसे कैसे इस्तेमाल करे एवं फायदे और नुकसान क्या है |Metronidazole Medicine Uses Benefits and Side Effects in Hindi

Ivecop 12 Tablet in Hindi: इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे इस्तेमाल एवं साइड इफ़ेक्ट की जानकरी | Ivecop 12 Tablet Uses, Benefits and Side Effects in Hindi  

इवेकोप 12 टेबलेट के साइड इफेक्ट्स – Ivecop 12 Tablet Side Effects in Hindi

जैसा की हमने आपको बताया है की यह एक अंग्रेजी दवा है और लगभग सभी दवाओ के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होते ही है | और आपको in दवाओ से जुडी सभी प्रकार की सावधानियां एवं छोटी बड़ी बात जाननी चाहिए ताकि इसके इस्तेमाल के  आपको कोई नुकसान न हो या किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट न हो|

यहाँ हमने कुछ (Ivecop 12 Tabletside effects in Hindi) साइड इफेक्ट्स दिखाए गए जो आपको इवेकोप 12 टेबलेट को अधिक इस्तेमाल या गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से देख सकते है|

  • बालो में अधिक रूसी दिखना इवेकोप 12 का एक साइड इफ़ेक्ट हो सकता है
  • दुर्बलता महसूस होना इसका एक साइड इफ़ेक्ट हो सकता है
  • सरदर्द होना या उलटी आना
  • सूजन होना या अधिक थकान होना महसूस करना
  • त्वचा पर जलन महसूस करना
  • दस्त हो जाना और शारीर पर चक्कते पड़ना
  • खांसी होना या आंख में जलन होना
  • मस्तिष्क विकृति होना या पेट दर्द महसूस होना
  • उलटी व मितली आना
  • लो ब्लड प्रेसर
  • बुखार

जानिए किस दवाओ के साथ इवेकोप 12 दवा का सेवन नहीं करना चाहिए ?| What medicines should not be taken with Ivecop 12 Tablet medicine?

इवेकोप 12 टेबलेट का इस्तेमाल (Ivecop 12 Tabletuses in Hindi)  करने से पहले आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है की आप पहले से यदि कोई दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको सावधान होना पड़ेगा और जानना होगा की आपको किन दवाओ के साथ इवेकोप 12 टेबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | क्युकी ऐसा करने से दवा का इस्तेमाल कम हो सकता है या फिर इवेकोप 12 के साइड इफेक्ट्स आपको देखने को मिल सकते है

ये दवाएं इस प्रकार से हैं।

  • पेलोनोसेट्रोन Palonosetron
  • रूफीनामीदे Rufinamide
  • प्रजीकुआंटेल Praziquantel
  • टैकरोलिमस Tacrolimus
  • डेक्सामेथासोन Dexamethasone
  • अनईसिंदीओने Anisindione
  • एप्रेपिटेंट aprepitant
  • थियोफिलाइन Theophylline
  • सिमेटिडाइन Cimetidine
  • बोसेन्टान Bosentan
Ivecop 12 Tablet in Hindi: इवेकोप 12 टैबलेट के फायदे इस्तेमाल एवं साइड इफ़ेक्ट की जानकरी | Ivecop 12 Tablet Uses, Benefits and Side Effects in Hindi  
Image Source:- Canva

इवेकोप 12 टेबलेट इस्तेमाल करने से पहले आपको किन बातो का ध्यान रखना जरूरी है ? |Things you need to keep in mind before using Ivecop 12 tablet?

  • आपको ध्यान रखना है की दवा खरीदते समय उसकी एक्सपायरी डेट देखना बहुत जरूरी है। साथ ही आपको ध्यान देना है की दवा का पैकेज कहीं से फटा या डैमेज न हो।
  • इवेकोप 12 टेबलेट खाने (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) के बाद आपको 10 मिनट तक आराम न करें हो सके तो थोडा टहले
  • इवेकोप 12 दवा के उपयोग (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) से रोगियों को चक्कर, थकान या नींद महसूस हो सकती है। इसके सेवन से आप को सुस्ती महसूस हो सकती है। इसलिए, आपको यह सलाह दी जाती है कि इवेकोप 12 टेबलेट का सेवन करने के बाद में गाड़ी न चलाएं।
  • इवेकोप 12 टेबलेट का इस्तेमाल किसी भी अन्य दवा के साथ बिना डॉक्टरी सलाह के न करें।
  • ध्यान रखना है की आपको यह दवा डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही इस्तेमाल करनी है यदि आप डॉक्टर द्वारा सुझाये गए डोस भूल गए है तो आप दवा पर छपे निर्देश को देख कर इसका इस्तेमाल करे
  • इस दवा के इस्तेमाल (Ivecop 12 Tablet uses in Hindi) से आपके बोर्न मेरो पर प्रबह्व दाल सकती है जिसके परिणामस्वरूप व्हाइट बल्ड सेल्स की गिनती में कमी आती है। इसी लिए इस दवा के इस्तेमाल से पहले आपको अपने बोने मेरो की निगरानी र रखनी होगी
  • लीवर संबंधी समस्या से जूझ रहे व्यक्तयो को इस दवा का सेवन बड़ी सावधानी से करना चाहिए क्योकि अगर कोई लापरवाही हुई तो यह दवा आपके लाइव की समस्या को बढ़ा सकती है या आपके लीवर लिवर एंजाइम के स्तर को बढ़ा सकता है।

Paurush Jeevan Capsule: पौरुष जीवन कैप्सूल फायदे, उपयोग, खुराक, एवं साइड इफेक्ट |Paurush Jeevan Capsule 10 Benefits, Uses, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

इवेकोप 12 दवा का मूल्य क्या है | Ivecop 12 Tablet Price in hindi

अगर बात करे इवेकोप 12 की कीमत या इवेकोप 12 के मूल्य के बारे में तो आपको बता दे की आपको इवेकोप 12 टेबलेट 25.7 रूपये में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मेडिकल स्टोर में मिल जायेगा|

नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले
Sharing Is Caring:

Ankit is a health and fitness Blogger having experience working for various Multi-National Organizations as an Information Technology Specialist, Content Writer, and Content Manager. He loves blogging and right now he is enjoying his journey of exploring health and fitness-related blogs and stuff. He is actively involved in Yoga and other modes of fitness and has various certificates for the same. He has a lot of experience in Hindi writing as well as in English writing likes to read books and travel to different places.

Leave a Comment