Meprate Tablet : Meprate Tablet इस्तेमाल, फायदे नुकसान सभी जानकारी | What is Meprate Tablet Uses, Benefits and Side Effects In Hindi

आज हम आपको Meprate Tablet के बारे में जानकारी देने वाले है। आप में से बहुत सारे ऐसे लोग होंगे, जिन्हे Meprate Tablet या दवा के बारे में थोड़ा बहुत पहले से ही पता होगा। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Meprate Tablet के बारे में सभी (Meprate Tablet information in Hindi) जानकारी देनेवाले है।

अगर आप Meprate Tablet का इस्तेमाल कर रहे है या फिर करनेवाले है तो इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको पता चलेगा। यह सब जानकारी आपके पास होने से आप Meprate Tablet Side Effects से बच सकते है साथ ही इस टैबलेट को खाने के बाद आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Meprate Tablet : Meprate Tablet इस्तेमाल, फायदे नुकसान सभी जानकारी | What is Meprate Tablet Uses, Benefits and Side Effects In Hindi

Meprate Tablet क्या है? और यह कैसे काम करती है |What is Meprate Tablet? and how it works

Meprate Tablet के बारे में अगर हम बात करे तो इसका इस्तेमाल पीरियड्स को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल अनियंत्रित ब्लीडिंग को रोकने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा अगर हम बात करे तो यह दवाई एमेनोरिया के मामले में रक्तस्राव को रोकने का काम भी करती है।

इस दवाई में जो मेड्रॉक्सीप्रोजेस्टरोन एसिटेट होता है वह Active इंग्रिडेंट के रूप में पाया जाता है। इस दवाई के और भी बहुत सारे फायदे देखने के लिए मिलते है। जैसे की, यह दवाई ओव्यूलेशन को रेगुलेट करने के लिए भी मददगार साबित होती है।

प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन की कमी के वजह से मासिक धर्म संबंधी जो विकार होते है उन्हे ठीक करने के लिए भी Meprate Tablet का इस्तेमाल किया जाता है।

Karvol Plus Capsule: क्या है कारवोल प्लस कैप्सूल जानिए इसके इस्तेमाल और साइड इफेक्ट्स सम्पूर्ण जानकारी | What Karvol Plus Capsule know its uses Benefits and Side Effects in Hindi

Meprate Tablet सामान्य डोज कितना होता है?  |What is a typical dose of Meprate Tablet In Hindi

जो व्यस्क लोग है, उनके लिए एक सामान्य खुराक 400 से लेकर 1600 मिलीग्राम की दिन के लिए है। साथ ही आपको बतादे की, डॉक्टर आपको इससे ज्यादा डोज लेने की सलाह बिलकुल भी नहीं देते है। अगर आपको इस दवाई का सेवन करना है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी लड़ेगी। बिना अपने डॉक्टर की सलाह लिए किसी भी दवाई का आप सेवन मत करिए। क्युकी इससे आपको आगे चलकर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Meprate Tablet की खुराक छूट जाने पर क्या करना चाहिए? |What to do if you miss a dose of Meprate Tablet In Hindi

ऐसा तो कभी नहीं होता है की, कोई भी व्यक्ति दवाई को लेना भूल जाए। पर हमारी Daily Life में ऐसी बहुत सारी सिचुएशन आ जाती है, जिनके कारण हम खुराक लेना भूल जाते है। अगर आप कभी Meprate Tablet की खुराक लेना भूल जाते है तो ऐसे में आपको जब भी खुराक लेने के बारे में याद आए तब आपको इसकी खुराक लेने चाहिए।

अगर खुराक लेते टाइम आपकी आनेवाली अगली खुराक का भी टाइम हो जाता है तो आप भूली हुई खुराक चिढ़कर अगली आनेवाली खुराक लीजिए। क्युकी आप कभी भी दवाई का Overdose लेने की गलती मत कीजिए। ऐसा करने से आपके स्वस्थ को हानि भी पहुंचा सकती है। इसलिए किसी भी दवाईयां का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है।

Overdose या फिर आपातकालीन स्मेंतिथि हमे क्या करना चाहिए? |In case of Overdose or emergency what should we do?

Meprate Tablet : Meprate Tablet इस्तेमाल, फायदे नुकसान सभी जानकारी | What is Meprate Tablet Uses, Benefits and Side Effects In Hindi

अगर आपसे कभी भी गलती से Meprate Tablet Overdose हो जाये तो तुरंत अपने डॉक्टर से कॉन्टैक्ट करके उन्हे इसके बारे में बताइए या फिर उनके पास चले जाइए। क्युकी किसी भी दवाई की ज्यादा खुराक लेना एक Medical इमरजेंसी हो सकती है। इसलिए हमेशा ध्यान रखिए की, किसी भी दवाई का Overdose ना हो।

Meprate Tablet का इस्तेमाल कैसे करते है? |How to use Meprate Tablet in Hindi?

  • इस दवाई की सबसे खास बात यह है की, आप इसका सेवन खाने के साथ कर सकते है। साथ ही इस दवाई को आप पानी के साथ भी ले सकते है। दोस्तो Meprate Tablet की प्रॉपर डोज और इसे कैसे लेना है इसके बारे में जानने के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करिए। क्युकी आपके डॉक्टर से अच्छी सलाह आपको कोई नही देगा।
  • दोस्तो आपको Meprate Tablet को तोड़कर, चबाकर या फिर कुचलकर नही खाना है। इस टैबलेट को पूरी तरीके से पानी के साथ निगलना आपके लिए सही रहेगा।
  • आप सभी इस बात का जरूर ध्यान रखिए की, आपको डॉक्टर ने जितनी खुराक खाने के लिए कही है, उससे आप ना ज्यादा और ना ही कम खुराक खाइए।
  • सबसे जरूरी बात यह की, आप Meprate Tablet का इस्तेमाल करना बिना डॉक्टर से पूछे बंद मत करिए। इस दवाई का सेवन आप डॉक्टर से पूछने के बाद और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही इसे खाना बंद करिए। मतलब की, आपके डॉक्टर जब तक आपको इसे खाने के लिए मना ना करे तब तक आप इसे बंद ना करिए।

Meprate Tablet के Side Effects | Meprate Tablet Side Effects in Hindi

दोस्तो आपको जानकर बहुत ही खुशी होगी की, Meprate Tablet के किसी भी Side Effects को Medical ट्रीटमेंट की जरूरत नही पड़ती है। क्युकी हमारे शरीर को दवाई के साथ Well Adjust होने के लिए बहुत समय लगता है। जब तक दवाई हमारे शरीर के साथ Adjust होती है तब तक यह सभी साइड इफेक्ट्स खुद चले जाते है। अगर फिर भी यह साइड इफेक्ट्स ज्यादा देर तक टिके रहते है तो आप तुरंत अपने डॉक्टर को बताइए या फिर उनके पास चले जाइए। क्युकी ऐसी स्तिथि में आपको डॉक्टर को बताना बहुत जरूरी होता है। हमने आपको Meprate Tablet से होनेवाले कुछ Side Effects के बारे में नीचे बताया है।

  • सिरदर्द शुरू होना।
  • एब्डॉमिनल पेन शुरू हो जाना।
  • वीकनेस महसूस होना।
  • सिर चकराने लगना।
  • अनियमित मासिक चक्र होना।
  • घबराहट जैसी महसूस होना।
Meprate Tablet : Meprate Tablet इस्तेमाल, फायदे नुकसान सभी जानकारी | What is Meprate Tablet Uses, Benefits and Side Effects In Hindi
Image Source:- Canva

Meprate Tablet का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बाते जरूर पता होनी चाहिए  |Things you must know before using Meprate Tablet in Hindi

  • Meprate Tablet का इस्तेमाल करना आपके लिए Bone Loss को प्रेरित कर सकता है। साथ ही अगर आपको फ्रैक्चर है तो यह उस जोखिम को और ज्यादा बढ़ा सकता है। ऑस्टियोपोरोसिस वाले रोगियों में ऐसा जोखिम बहुत ज्यादा होता है।
  • दोस्तो अगर आप मिर्गी, कमजोरी, मांसपेशियां, लिवर और किडनी की समस्याओं से ग्रस्त है तो आप इस दवाई को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बतादे।
  • सबसे जरूरी बात आपको हम बतादे की, अगर आप में से कोई भी अस्थमा जैसी सांस लेने की समस्या से पीड़ित होगा तो इस दवाई को आप मत लीजिए।
  • जिन्हे पोरफाइरिया जैसी समस्या है, उन्हे डॉक्टर Meprate Tablet लेने की सलाह नहीं देते है।
  • अगर आपको Meprate Tablet में मौजूद किसी भी सक्रिय या फिर निष्क्रिय तत्व से एलर्जी है या फिर किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आप इस दाई का इस्तेमाल ना ही करे तो आपके लिए बेहतर है।
  • जो लोग लिवर की बीमारी से पीड़ित है वह अगर इस दवाई का इस्तेमाल करते है तो उनके लिए यह असुरक्षित है। इस चीज पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर को बताइए।
  • Meprate Tablet का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग या फिर कोई भी मशीनरी काम नहीं करना है। याद रहे की, आपको इस दवाई का सेवन करने के बाद ऐसे कामों से बचना है। क्युकी ऐसी स्तिथि में आपको नींद या फिर चक्कर आ सकती है। इसलिए ऐसे लक्षण दिखने पर आप ड्राइविंग और मशीनरी काम न करे।
  • इस दवाई को एक गोली खाने के बाद आपको हाइपरसेंस्टिविटी रिएक्शन देखने के लिए मिल सकती है। यह सबसे ज्यादा उन लोगो को हो सकता है, जिन्होंने पहले कभी भी इस दवाई का इस्तेमाल नही किया है। ऐसी प्रतिक्रियाओं में स्किन एलर्जिक रिएक्शन कर सकती है। जैसे की, पित्ती, खुजली या फिर आपको शरीर के कुछ या फिर पूरे शरीर पर लाल चकते आ सकते है।

Paurush Jeevan Capsule: पौरुष जीवन कैप्सूल फायदे, उपयोग, खुराक, एवं साइड इफेक्ट |Paurush Jeevan Capsule 10 Benefits, Uses, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

Meprate Tablet को प्रेगनेंसी या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेना सुरक्षित होगा या नही | Whether it is safe to take Meprate Tablet during pregnancy or breastfeeding?

दोस्तो आपको बतादे की, Meprate टैबलेट गर्भवती महिलाओ में इस्तेमाल करने के लिए अनुसंशित नही है। साथ ही अगर हम स्तनपान करनेवाली महिलाओ के बारे में बात करे तो जब तक जरूरी ना हो तब तक डॉक्टर स्तनपान करनेवाली महिलाओ का इसका इस्तेमाल करने के लिए नही कहते है। दोस्तो आप सभी इस दवाई को लेने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से जरूर बात करे। ऐसा करने से आपके डॉक्टर आपकी स्तिथि को देखकर दूसरी दवाई लेने की सलाह दे सकते है।

नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले

Conclusion

दोस्तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बताए। साथ ही यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिए। ताकि उन सभी को भी Meprate Tablet के फायदे और नुकसान के बारे में पता चल सके।

साथ ही अगर आप में से किसी को भी इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है तो आप हमे कॉमेंट में बताइए। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही आपकी प्रोब्लम का हल निकालने की भी कोशिश करेंगे।

Sharing Is Caring:

He is a professional blog writer and editor. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication and treatments. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.

Leave a Comment