- Karvol Plus Capsule in Hindi | कारवोल प्लस कैप्सूल क्या है ?
- How Karvol Plus Capsule works In Hindi?- कारवोल प्लस कैप्सूल कैसे काम करता है
- कारवोल प्लस ओवरडोज की स्थिति में क्या करे ? What to do in case of Karvol Plus overdose in hindi?
- कारवोल प्लस कैप्सूल (Karvol Plus ) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- कारवोल प्लस का सामान्य डोज क्या है ? Karvol Plus Doses in Hindi
- कारवोल प्लस के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?| Side Effects of Karvol Plus in Hindi
- दवाइयां जो Karvol Plus के साथ रिएक्शन करती है |Medicines React With Karvol Plus In Hindi
Karvol Plus Capsule in Hindi | कारवोल प्लस कैप्सूल क्या है ?
यह हरे रंग का कैप्सूल कारवोल प्लस एक बहुत ही प्रचलित दवा है जिसे आमतौर पर डॉक्टर सर्दी जुखाम या फिर बलगम की समस्या से जूझ रहे लोगो को लिखते है इसके अतिरिक्त यह दवा और भी कई गंभीर बिमारियों में डॉक्टर द्वारा prescribe की जाती है जिनके विषय में हम आगे चर्चा करेंगे । कारवोल प्लस कैप्सूल का उपयोग (Karvol Plus Capsule uses in Hindi) सामन्यता सर्दी-ज़ुकाम, नाक की की नालियों की रुकावट, अस्थमा, पीठ दर्द, कंधों-जोईँट में दर्द, रेस्प्रिटॉरी ट्रैक रोग, वायुमार्ग की दिक्कतें, कोल्ड सोर और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए किया जाता है।
How Karvol Plus Capsule works In Hindi?– कारवोल प्लस कैप्सूल कैसे काम करता है
जैसा की अभी हमने बताया कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) मुख्य रूप से सर्दी-जुकाम, बुखार तथा नाक की नलियों में Blockage को ठीक करने, और अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है। Karvol Plus capsule ka istemal थोड़े बहुत दर्द से निजात पाने के लिए भी आप कर सकते है, इसी के साथ साथ कर्वोल प्लस नेजल कंजेशन से भी जुड़ी परेशानियों को ख़तम करता है।
कारवोल प्लस ओवरडोज की स्थिति में क्या करे ? What to do in case of Karvol Plus overdose in hindi?
वैसे तो कारवोल प्लस एक सुरक्षित दवा है पर इसके विपरीत यदि गलती से आप इस दवा का इस्तेमाल सुजाये गए दोसे से अधिक कर लेते है तो उस स्तिथि में क्या करना चाहिए जानिए । सबसे पहले तो आपको यह मालूम होना चाहिए की ओवरडोज़ की स्तिथि में आपके शारीर को कुछ समस्याए हो सकती है जिन्हें कारवोल प्लस कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स (Karvol Plus Capsule SIde effect in Hindi) आप कह सकते है। यदि आपको भी निचे बाते गए कैप्सूल प्लस के साइड इफेक्ट्स में से कोई भी महसूस हो रहे हो तो आपको इसके लिए अपने डॉक्टर से बात करना होगा ।
और ध्यान देने वाली बाते यह है की यदि कोई दूसरा व्यक्ति भी आप ही की तरह की समस्याओ से जूझ रहा है तो उस स्थिति में भी बिना डॉक्टर की सलाह के उसे कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) करने की सलाह नहीं देनी चाहिए। इस स्तिथि में भी ओवरडोज की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ सकती है और तबीयत खराब हो सकती है।
कारवोल प्लस कैप्सूल (Karvol Plus ) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
अब अगर बात करें की कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) कैसे करें तो जैसा की आप इसे देख रहे है यह हरे रंग का Soft Gelatin कैप्सूल है जो की सिर्फ सूंघने के लिए ही इसको बनाया गया है और डॉक्टर इसे ओरली लेने की सलाह नहीं देते है । इसी लिए भूल कर भी इसके सामान्य दवा समझ कर पानी के साथ निगलने की कोशिश न करे यह आपके लिए बहुत नुकसान देह साबित हो सकता है ।
इसे सिर्फ सूंघने के लिए प्रयोग करें।जब भी इस कैप्सूल का एक साइड में पतला हिस्सा होता है और दूसरे साइड में मोटा हिस्सा होता है । जैसा की हमने आँखों में इस्तेमाल किये जाने tube में देखा है यह same वैसे ही होता है जिसे हम नॉर्मली (गल्ले) के नाम से जानते है
तो चलिए बताते है आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे सबसे पहले जो पतला हिस्सा होता है उसे केंची के सहायता से सावधानी से काट ले और इसमें जो लिक्विड है उसे गर्म पानी में डाल दें पानी में जाने के साथ ही पानी से निकलने वाली भाप की सुगंध बदल जाएगी बस आपको इसी भाप को नाक और मुह के ज़रिये सूंघना है। इसे सूंघने से इसकी जो दवाए है आपका नाक से होते हुवे फेफड़े तक जाएगी जिससे की यह अच्छा असर करेगा और बंद नाक हो या फिर कफ इन सब से राहत पहुंचाएगा ।
वैसे आज कल इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए कई तरह की मशीन भी बाज़ार मे मौजूद है जिनमे से एक है nebulizer मशीन जी हाँ अप इस मशीन का भी प्रयोग कर के कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते है बस आपको ऊपर बताये गए तरीके से एक कैप्सूल को काट कर मशीन के अन्दर मौजूद पानी के tube में डालना होगा और यह मशीन भाप बनाने लगेगी।
जिसके पास nebulizer मशीन नही है वह किसी भी बर्तन में गर्म पानी गर्म कर के उसमे कैप्सूल डाल कर के सीधे ही इसकी भाप ले सकते है चाहे तो आप बर्तन को फर्श या बीएड पर रख कर चादर या फिर कोई ब्लंकेट ओढ़ कर भी आसानी से भाप ले सकते है इससे भाप अनद ही बनी रहेगी और आपकी बॉडी को पूरी तरह से स्टीम मिलेगी ।
ले उसमे कैप्सूल डाल दे और अपने मुंह को इस बर्तन के सामने रखें और किसी कपड़े से ढंक लें जिससे की दवाई वाला भांप आपके मुंह से ऊपर की ओर न जा सके ।
वहीं कुछ बच्चों के लिए कारवोल प्लस के इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) की बात करें तो दवा को निचोड़ कर रुमाल में डाल लें और फिर नाक के पास कुछ सेकंड के लिए ले जाकर रखें। आपको ऐसा करते रहना है ताकि बच्चा साँस ले सके ।
कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है, यह कुछ बीमारियों के लक्षणों इनमें निम्न बीमारियां शामिल हैं।
- टोनल में फंगल इंफेक्शन हो जाने पर कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल करे
- मसा या सायनस जैसी समस्या में इसका इस्तेमाल कर सकते है
- हर्मोरायड्स या बवासीर में कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल फायदेमंद है
- Osteoarthritis आस्टियोआर्थराइटिस से निजात दिलाने में कारगर
- रेस्पिरेटरी ट्रैक डिजीज या श्वसन तंत्र संक्रमण में फायदेमंद है कारवोल प्लस कैप्सूल
- ह्रदय सम्बन्धित समस्यायों के लक्षणों में राहत देता है कारवोल प्लस कैप्सूल
- ईयर ड्रॉप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है
- कंधे और जोड़ों का दर्द में आराम दिलाता है
- एयरवे म्यूकस हाइपरसिक्रेशन कारवोल प्लस कैप्सूल
- अस्थमा में काफी असरदार है कारवोल प्लस कैप्सूल
- पीठ दर्द से बचाव करता है कारवोल प्लस कैप्सूल
- सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओ से दूर रखता है
- ब्लॉकेज इन नेजल पैसेजेस या नासिका मार्ग में रुकावट को दूर करता है
- कफ या बलगम की समस्या से छुटकारा दिला सकता है
- मांसपेशियों में खिंचाव और मोच में आराम दिलाता है कारवोल प्लस कैप्सूल
- ब्रशिंग, ऐंठन, दर्द, खुजली आदि समस्याओ को ठीक करता है
- माउथवाश की तरह इस्तेमाल कर सकते है
- नानप्यूरूलेंट रयूनोसाइनिसाइटिस
- मुह से जुडी समस्याओ व अन्य बीमारी में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
कारवोल प्लस का सामान्य डोज क्या है ? Karvol Plus Doses in Hindi
कारवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल करना बहुत आसान है पर अगर बात आती है हमे इसे कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए तो आपको यह ध्यान में रखना है की डॉक्टर जितना सुझाए उतनी मात्रा में ही कारवोल प्लस का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योकि इस दवा की अधिकता शारीर में नुक्सान पंहुचा सकती है और यह रोगी की बीमारी की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ही बता सकते है की आपको कितने कैप्सूल का इस्तेमाल (karvol plus capsule uses in Hindi) करना है ।
कारवोल प्लस के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?| Side Effects of Karvol Plus in Hindi
कारवोल प्लस कैप्सूल्स का इस्तेमाल करने से कई प्रकार के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसा इस दवा में मौजूद सामग्री के कारण होता है। संभावना बनती है कि कुछ लोगों को कारवोल प्लस के इस्तेमाल से साइड इफेक्ट ((karvol plus capsule side effect in Hindi))हो सकता है, पर एक खुसी की बात यह है की ज्यादातर मामलों में साइड इफेक्ट्स नहीं देखने को मिलते हैं।
फिर भी हमने यहाँ पर कुछ ऐसे लक्षण दर्शाए जिन्हें आपको देखना है यदि किसी को भी दवा का सेवन करने के बाद इस प्रकार के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
- नींद न आना भी एक सामान्य लक्षण हो सकता है
- नेजल इरीटेशन या फिर नाक सम्बंधित समस्या का बढ़ना
- नेजल कैविटी में ड्रायनेस या नाक का बार बार सूख जाना
- सोर थ्रोट या गला भरी होना या खराश महसूस होना
- बर्निंग
- उल्टी की समस्या होना
- पेट में दर्द की समस्या
- जी मचलाना या सर घूमना
- एटेक्सिया (Ataxia)
यदि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण सामन्य समय से जादा दिनों तक आपको महसूस हो रहे है तो आपको इस विषय में अपने डॉक्टर से बात करनी होगी और उन्हें अपने सभी दवाओ के बारे में बताना होगा ।
दवाइयां जो Karvol Plus के साथ रिएक्शन करती है |Medicines React With Karvol Plus In Hindi
कई बार ऐसा होता है की व्यक्ति की पहले से ही कोई दवा चल रही हो इसी के साथ यदि कोई अन्य डॉक्टर आपको दूसरी दवा लेने की सलाह देता है जिनमे Karvol Plus Medicine शामिल होती है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की कुछ ऐसी दवाए है जो Karvol Plus Medicine के साथ रियेक्ट करती है जिनके एक साथ इस्तेमाल करने से आपको काफी नुकसान हो सकत अहै तो जानते है ऐसी कोण सी दवाए है जिन्हें आपको Karvol Plus के साथ भूल कर भी इस्तेमाल नहीं करना है ।
- लोवास्टेटिन (Lovastatin)
- फ्रेश क्रेकेजियस बेरीज
- ओमेप्राजोल (Omeprazole)
- वारफेरिन (Warfarin)
- डिक्यूमरोल (Dicumarol)
- एमिट्रिथाइलीन (Amitriptyline)
- डिकोलोफिनेक (Diclofenac)
- एंटी डायबिटीज ड्रग्स
इसके अलावा कुछ ध्यान देने वाली बाते है जिन्हें हम आपको बता रहे है यदि आपको फेफड़ों से संबंधित समस्याए है, तो आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए और यदि आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और आपका इलाज चल रहा है, तो उस इलाज के दौरान आपको इस दावा का सेवन नहीं करना चाहिए ।
एक बात का ध्यान और रखे एक्सपायरी कैप्सूल का सेवन करने से बचे। कई मामलों में ऐसी स्तिथि में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत पड़ सकती है। आपका स्वास्थ अच्छा रहे इसलिए ऐसी गलती कभी न दोहराएं।
करवोल प्लस कैप्सूल मूल्य | Karvol Plus Capsule Price In Hindi
करवोल प्लस कैप्सूल आसानी से आपको अपनी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध मिल जायेगा इसके साथ साथ यह दवा ऑनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है करवोल प्लस कैप्सूल का मूल्य MRP Rs. 76.20 जिसमे आपको 10 कैप्सूल मिल जायेंगे पर अलग अलग स्टोर्स में यह दावा आपको डिस्काउंट में भी देखने को मिल सकती है तो इसका मूल्य आपको रु 68 से रु 72 तक मिल सकता है
उम्मीद करते है आपको हमारी इस (Karvol Plus Capsule in Hindi) पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को समझने को मिला होगा जिसमे हमने आपको बताया है की करवोल प्लस कैप्सूल का इस्तेमाल (Karvol Plus Capsule uses in Hindi ) कैसे करे करवोल प्लस कैप्सूल क्या है (what is Karvol Plus Capsule in Hindi) , करवोल प्लस कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स (Karvol Plus Capsule side effects) और लास्ट में इसके मूल्य Karvol Plus Capsule Price के विषय में बताया है यदि इसके अलावा आपके मनन में इस मेडिसिन से जुड़े कोई सवाल रह गए है तो आप हमे कमेंट कर के जरूर बताये हमारे एक्सपर्ट्स आपके सवालो का जवाब जल्दी ही देंगे धन्यवाद्