- Pet Saffa Churna/Tablet Information in Hindi
- पेट सफा चूर्ण/टेबलेट के क्या फायदे है ?| Benefits of Pet Saffa Churna/Tablet in Hindi
- अब जानिए पेट सफा में कौन कौन से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ या घटक मौजूद है | Pet Saffa Churna ingredients in Hindi
- पेट सफा चूर्ण/टेबलेट के नुकसान – Side effect of Pet Saffa Churna/Tablet in Hindi
- पेट सफा सेवन करने क्या तरीका है – Pet Saffa dosage in Hindi
- पेट सफा दवाई से जुडी कुछ सावधानियां | Precautions for pet Saffa Churna in Hindi
- अब जानिए पेट सफा के मूल्य के विषय में और आप इसे कहाँ से खरीद सकते है ?
Pet Saffa Churna/Tablet Information in Hindi
क्या आपको कभी कब्ज की समस्या हुई है या आपके परिवार में कोई इस समस्या से जूझ रहा है तो आज के हम अपने इस लेख में कब्ज की समस्या को दूर करने वाले एक आयुर्वेदिक दवा के विषय में जानने वाले है जिसका नाम है पेट सफा. उम्मीद है आपने कई बार टीवी या फिर न्यूज़ पेपर में इसका प्रचार अवस्य देखा होगा होगा. पर क्या आप पेट सफा के फायदे और पेट सफा को इस्तेमाल करने के तरीके जानते है अगर नहीं तो पढना जारी रखिये हम आपको अपने इस लेख में पेट सफा से जुडी हुई सभी जानकारी (pet saffa hindi jankari)उपलब्ध करवाएँगे जिससे आप इस आयुर्वेदि दवा का लाभ ले पाए.
तो चलिए शुरू करते है पेट सफा चूर्ण Divisa Herbal कंपनी द्वारा बनाई गई एक आयुर्वेदिक दवा है , और यह दवा आपको चूर्ण और टेबलेट दो प्रकार से बाज़ार में देखने को मिल जाएँगी . पेट सफा कब्ज और पेट से सम्बन्धित बीमारी में बहुत फायदेमंद माना जाता है। पेट सफा चूर्ण (Pet saffa Churna) 100 % आयुर्वेदिक है। आइए जानते है पेट सफा के फायदे और नुकसान क्या है ।
पेट सफा चूर्ण या टेबलेट मुख्यतः पेट संबंधित समस्याओं के लिए जैसे कब्ज में अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है. इसके अतिरिक्त इसे बवासीर, पेट दर्द,गैस की समस्या, अथवा मल की समस्या इन सभी समस्याओं में पेट सफा चूर्ण का इस्तेमाल किया जाता है, इन सभी पेट संबंधी विकारो में पेट सफा चूर्ण उत्तम औषधि है, यह पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है और पेट की समस्या में राहत दिलाता है.
पेट सफा चूर्ण/टेबलेट के क्या फायदे है ?| Benefits of Pet Saffa Churna/Tablet in Hindi
पेट सफा के इस्तेमाल से आपको एक स्वस्थ पाचन तंत्र की प्राप्ति होती हैं। यह आपके पेट के अंगों का पोषण देता है और उसनके कार्य करने की चमता को सुधारता है अधिक जानकारी के लिए हमने यहाँ पेट सफा के फायदे (benefits of pet saffa in Hindi )नीचे दर्शाए है
कब्ज से राहत
जैसा की हमने पहले ही बता दिया है आपको की पेट सफा का जो सबसे अहम उपयोग है वो कब्ज की समस्या को दूर करना है क्योकि कब्ज एक बहुत ही आम बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है और अगर यह लम्बे समय तक शारीर में बनी रहती है तो यह आपके शारीर को बहुत नुकसान पंहुचा सकती है । पेट सफा कब्ज से जल्द राहत दिलाता है।
आंतों को रखता है स्वस्थ
पेट सफा कब्ज की समस्या को दूर कर आपकी आंतो की सफाई करता है और उन्हें ठीक प्रकार से कार्य करने के लिए प्रेरित करता है जिससे आंतों को स्वस्थ रहने में काफी मदद मिलती है।
पाचन क्रिया सुधारता
पेट सफा के इस्तेमाल से ना सिर्फ आप अपना पेट साफ कर सकते है बल्की पाचन क्रिया को भी सुधार सकते है इसी के साथ कब्ज के साथ-साथ पेट में होने वाली अन्य समस्याएं होने के चांस बहुत कम हो जाते है।
गैस की समस्या को भी ख़तम करता है
पेट सफा का उपयोग कर आप गैस की समस्या को भी दूर कर सकते है क्योकि इसमें कई ऐसी जड़ी बूटियाँ और औषधि तत्व मौजूद है जो आपके पेट को आराम पहुंचाती है और गैस जैसी समस्या को दोबारा होने नहीं देती ।
अब जानिए पेट सफा में कौन कौन से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियाँ या घटक मौजूद है | Pet Saffa Churna ingredients in Hindi
पेट सफा में मौजूद कुछ सामग्री ऐसी भी मौजूद है जिन्हें अक्सर लोग पेट की समस्या होने पर इस्तेमाल करते है ये सभी सामग्री आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली पाचन वर्धक हैं।
इसबगोल: इसबगोल एक बहुत ही बेहतरीन फाइबर युक्त घटक है जो पेचिस, कब्ज़, मोटापा, दस्त, डिहाइड्रेशन, डायबिटीज आदि रोगों से मुक्ति दिलाने के लिए कारगर है।
सनाय: सनाय के पत्ते आंतों की सफाई के लिए जाने जाते है पुराने ज़माने में वैध कब्ज की समस्या हो जाने पर इस का सेवन करने का परामर्श भी दिया करते थे इसी के साथ साथ यह बवासीर में भी लाभदायक है
सौंफ : पेट सफा में सौंफ भी उपलब्ध जो पेट दर्द, सूजन और गैस जैसी समस्याओं से बचाता है साथ ही अल्सर, दस्त और कब्ज से राहत दिलाने में सहायक।
सूखी अदरक या सोंठ : अगर आपको बार बार अपच या ख़राब मनन की समस्या है तो यह एक बेहतरीन लिए इलाज है। यह हलके फुल्के कब्ज की समस्या को भी दूर भागता है और एक डिटॉक्सिफायर है।
जीरा पाउडर: पेट सफा के अंदर आपको जीरा पाउडर मिलता है जो की एक प्राकृतिक पाचन बूस्टर है। अजवायन: पेट सफा में मौजूद होती है अजवायन जो की गैस और ख़राब पाचन से लड़ने में मदद करता है यह एक शक्तिशाली रेचक है या पेट फूलने से राहत देता है।
त्रिफला : त्रिफला हमारे शरीर और अंगों को संतुलित रखने में सहायक हैं। यह पेट सफ़ा में मौजूद तत्व अंगों को पोषण देता है और अन्य अवयवों के प्रभाव को अंगों पर हानिकारक प्रभाव होने से रोकता है।
कैस्टर: शायद आपको मालूम ही होगा के कैस्टर सबसे अच्छे बॉडी क्लीन्ज़र में से एक माना गया है। यह हमारे शरीर में मौजूद सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में कारगर है और मल त्याग को भी बढ़ावा देता है।
अरंडी का तेल : पेट सफा में मौजूद अरंडी का तेल पेट में समस्या पैदा करने वाले कीड़ों और रोगाणुओं को दूर करने में कारगर है ।
पेट सफा चूर्ण/टेबलेट के नुकसान – Side effect of Pet Saffa Churna/Tablet in Hindi
वैसे तो पेट सफा का इस्तेमाल (uses of pet saffa in hindi )करना पूरी तरह सुरक्षित है पर कुछ लोग इसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर के खुद के शारीर को नुकसान पंहुचा लेते है जैसे की गलत समय में इसका इस्तेमाल करना या अधिक मात्र में इस्तेमाल करना इसी के साथ साथ लाब्मे समय तक इसको इस्तेमाल करते रहना भी नुकसान देह हो सकता है । इसके अतिरिक्त आपको यह भी ध्यान रखना है के इसमें मौजूद किसी भी घटक से यदि आपको किसी तरह की एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी डॉक्टर या आयुर्वेद विशेषज्ञ से बात करनी होगी ।
पेट सफा सेवन करने क्या तरीका है – Pet Saffa dosage in Hindi
पेट सफा चूर्ण और टेबलेट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आप पेट सफा चूर्ण का इस्तेमाल करना चाह रहे है तो आपको रात में सोने से पहले इसे गुनगुने पानी के साथ लेना है ध्यान रखे आपको इसकी मात्रा श्रीफ १ से डेढ़ चमच ही रखनी है । यदि आपको समस्या जादा है तो आप डॉक्टर के सुझाये गए तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकते है । एक बात का अवश्य ध्यान रखे कभी भी पेट सफा टेबलेट और चूर्ण का इस्तेमाल एक साथ न करे । एक समय में एक ही दवा का उपयोग करे ।
पेट सफा दवाई से जुडी कुछ सावधानियां | Precautions for pet Saffa Churna in Hindi
- जैसा की हमने बताया आपको पेट सफा का इस्तेमाल सही तरीके से करना है नहीं तो आपको कुछ समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है यदि आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते है तो आपको पेट में दर्द, दस्त और शरीर में पानी की कमी जैसी समस्या हो सकती है।
- ध्यान रखे पेट सफा का इस्तेमाल गर्भावस्था के दौरान या स्तनपान के दौरान बिलकुल नहीं करना चाहिए क्योकि इसकी तासीर में गर्म होती है।
- पेट सफा का उपयोग 12 साल से कम उम्र के बच्चो को न करने दे ये नुकसान कर सकता है।
- ध्यान रहे आपको पेट सफा चूर्ण या टेबलेट को लंबी अवधि के लिए उपयोग नहीं करना चाहिए।
- जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और यदि आपको पेट से सम्बंधित कोई समस्या पहले से है तो उसके बारे में डॉक्टर से अवश्य बताये।
अब जानिए पेट सफा के मूल्य के विषय में और आप इसे कहाँ से खरीद सकते है ?
अब तक आपने पेट सफा के फायदे (benefits of pet saffa in hindi) , पेट सफा के नुकसान (side effects of pet saffa in Hindi )एवं पेट सफा के इस्तेमाल के विषय में जाना चलिए अब जानते है पेट सफा की कीमत (pet saffa price)या पेट सफा के मूल्य के बारे में तो इसकी 120 ग्राम पैक की कीमत लगभग 80 रूपए है
और अगर बात करे पेट सफा टेबलेट के मूल्य की तो यह आपको 3 बोतल का पैक जिसकी हर एक बोतल में 30 -30 टेबलेट है यह आपको 225 रूपए का मिल जायेगा आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से खरीद सकते है
उम्मीद करते है आपको पेट सफा आयुर्वेदि दवा के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। हमने अपने इस लेख में आपको पेट सफा के फायदे नुकसान इसमें मौजूद घटक एवं इसके इस्तेमाल के विषय में बताया है। अगर इसके अतिरक्त आपके कोई और सवाल है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते है और जल्दी ही हम आपने उन सवालो को अपने इस लेख में शामिल करेंगे और हां दोस्तों हमे कमेंट कर के यह जरूर बताये की आपको हमारा लेख कैसा लगा धन्यवाद्।