Musli Pak: मुसली पाक जानिए इसके इस्तेमाल, फायदे एवं नुकसान | What is Musli Pak Know it Uses, Benefits and Side effects in Hindi?

दोस्तों सबसे पहले आपको बताते है क्या है आखिर यह मुसली पाक आपने इसके बारे में सुना तो जरूर होगा पर इसे कैसे इस्तेमाल करते है इसके फायदे (Benefits of musli Pak in Hindi)क्या है एवं कोई नुकसान है क्या तो आपके इन्ही सारे सवालो का जवाब हम अपने इस लेख में देने वाले है आज हम अपने इस लेख में आपको बताने वाले है मुसली पाक क्या है? मुसली पाक के क्या फायदे है ? मुसली पाक के इस्तेमाल एवं मुसली पाक से होने वाले नुकसान क्या है?

मूसली पाक एक आयुर्वेदिक दवा है और  मुसली पाक  का उपयोग (Musli Pak uses in Hindi)आज के समय में पूरी दुनिया में किया जा रहा है और बहुत से लोग इससे फायदे ले रहे है आगे हम आपको मुसली पाक के फायदे  भी बताएँगे । मुसली पाक आपको टॉनिक व चूर्ण के रूप में मिल जाएगी। यह आयुर्वेदिक औषधि मांसपेशियों तथा सामान्य कामकाज मैं शरीर के सभी भागों को उत्तेजित पोषक की जरूरत को पूरा करता है

इसकी विशेषता इसके प्राकृतिक गुण है। जैसा की हमने बताया हमारे शारीरिक दुर्बलता से बचाकर ताक़तवर बनाता  है, और उन्नत प्रदान करता है। यह पौरुष शक्ति को बढ़ाने का एक बेहतरीन आयुर्वेदि विकल्प है और उन्हें शक्ति ताकत प्रदान करता है तथा उनकी लगभग सारी कमजोरी को समाप्त कर देता है।

कुछ लोग मुसली पाक का इस्तेमाल यौन से जुड़ी बीमारियां ठीक करने के लिए  करते है। यह पुरुषों में होने वाले यौन संबंधी विकारों को ठीक करके मूल रूप से उन्हें  स्फूर्ति प्रदान करता है। इसी वजह से यह टॉनिक पुरुषों के लिए अत्यधिक कारगर  है अगर कोई पुरुष शुक्राणु की कमी से जूझ रहा हो तो वह इसका इस्तेमाल कर इसकी कमी को दूर करता है।

मूसली पाक किन सामाग्रियो से मिल कर बना है – Musli Pak Ingredients in Hindi

मूसली पाक किन सामाग्रियो से मिल कर बना है – Musli Pak Ingredients in Hindi

अगर बात करे मूसली पाक के घटक के तो इसमें मुख्य तौर पर सफेद मूसली (Chlorophytum Borivilianum) शामिल होती है, जो इसके गुण को अधिक प्रभावित करता है। सफ़ेद मुसली के अलवा भी इसमें और भी कई सामग्री का प्रयोग किया जाता है जो इसके असर को कई गुना बढ़ा देता है और क्या है वो सामग्री जानिए।

  • अश्वगंधा
  • सफ़ेद मुसली
  • अकरकरा
  • शतावर
  • जायफल
  • कौंच बीज
  • सफ़ेद चीनी
  • चित्रमूल (Chitrakmool)
  • दालचीनी
  • गोखरू
  • लौंग
  • सेमल गोंद
  • त्रिकटु
  • हरीतकी (Haritaki)
  • वंग भस्म
  • कमलगट्टा
  • मकरध्वज भस्म
  • जावित्री
  • तवक्षीरी (Tavakshiri)
  • खिरैटी (Khareti Beej)
  • ताल मखाना (Talmakhana)
  • तेज पत्ता
  • Ela (एला)
  • अभ्रक भस्म
  • लोहा भस्म

आपको बता दे की मूसली पाक आयुर्वेदिक दवा बहुत सारी अलग-अलग कंपनिया बनाती है, इसलिए तत्वो और उनकी मात्रा मे बदलाव हो सकता है।

Paurush Jeevan Capsule: पौरुष जीवन कैप्सूल फायदे, उपयोग, खुराक, एवं साइड इफेक्ट |Paurush Jeevan Capsule 10 Benefits, Uses, Dosage, Precaution & Side effects in Hindi

मूसली पाक के फायदे क्या है –Benefits of Musli Pak in Hindi

आयुर्वेद के अनुसार मुसली पाक का इस्तेमाल कामोद्दीपक चिकित्सा के लिए किया जाता है और वर्षो से लोगो को इसका फायदा मिलता आ रहा है। यह आयुर्वेदिक दवा पुरुष बांझपन और पुरुष प्रजनन प्रणाली के कई विकारों के उपचार में सहयोगी है। इसके अलावा भी मुसली पाक के फायदे (Benefits Of Musli Pak In Hindi)निम्नलिखित है।

मांसपेशियों की कमजोरी और थकान

मुसली पाक शारीर की मांसपेशियों की ताकत को बढ़ने में प्रयोग किया जाता है। दरअसल, यह मांसपेशियों की थकान और शारीरिक थकान को ख़तम करने में मदद करता है। यह हमारे शारीर के मांसपेशियों को पोषण प्रदान करता है। यदि आप कोई भी छोटा मोटा कार्य करने के बाद काफी थका महसूस करते है तो आपको मुसली पाक का इस्तेमाल करना चाहिए यह आपकी थकावट को मिटाकर चुस्ती फुर्ती प्रदान करता है।

मूसली पाक के फायदे क्या है –Benefits of Musli Pak in Hindi

वज़न बढ़ाने के लिए

आप मूसली पाक का इस्तेमाल वजन बढ़ाने  के लिए भी कर सकते है (Musli Pak for weight gain)। पर आपको ध्यान रखना है अगर आप का शारीर कमजोर है तो आपको शुरवाती दौर में इसे कम मात्रा में इस्तेमाल करना होगा बाद में आप इसकी खुराक बढ़ा कर इसके फायदे ले सकते है । खुराक को धीरे धीरे चिकित्सक या विशेषज्ञ की सलाह से बढ़ाना चहिये।

पुरुष बांझपन – Oligospermia

यदि आपके शुक्राणु कमजोर है और पुरुष बाँझपन जैसी समस्या से परेशान है तो इस स्तिथि में मुसली पाक आपके लिए बहुत अच्छी दवा साबित हो सकती है। मूसली पाक शुक्राणुओ के मात्रा, गिनती और गतिशीलता को सुधार कर मजबूती देता है। दवा में  मौजूद मुसली सीरम पुरुष के टेस्टोस्टेरोन के स्तर में सुधार करता है और (Testicular) वृषण कार्यों को बढ़ाता है।

धात की समस्या (ल्यूकोरिया)

अगर बात करे महिलाओ के लिए तो यह आयुर्वेदिक दवा महिलाओ को धात या ल्यूकोरिया जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है। मूसली पाक के अवयवों के अनुसार, यह आमतौर पर पतले और बिना चिपचिपे स्त्राव में सहायक होता है। इस समस्या के साथ साथ यह दवा पीठ दर्द  जैसी समस्या को भी मिटाना है।

तो दोस्तों जैसा की आपने देखा की मुसली पाक पुरुषो और औरतों दोनों के लिए प्रभावकारी है पर मुख्यतः  यह दवा पुरुषो के लिए जादा कारगर है । हमने आपको ऊपर इसके कुछ लाभ की जानकारी दी इसके अतिरक्त भी कई लाभ है जिनके विषय में हम यहाँ बात करने वाले है।

यह दवा शीर्घपतन , कम शुक्राणुओं का बनना आदि जैसे रोगों को कम करने में बहुत ही समर्थ होता है। यह आपके यौन संबंधो को और मधुर बनाने में सहायक है। इस आयुर्वेदिक औषधि में सफेद मूसली नपुसंकता के उपचार बहुत अधिक कारगर है।

मूसली पाक का इस्तेमाल मधुमेह  या  सामान्य भाषा  में कहे तो सुगर या डायबिटीज जैसी समस्या को भी कम कर उससके प्रभावों से लड़ने में सहायक है पर ध्यान रहे डायबिटीज  जादा बढ़ी हो तो यह दवा डॉक्टर से परामर्श ले  यह शरीर में इंसुलिन बढ़ाने में सहायक होता है।

इन सभी समस्याओ को ख़तम करने के साथ साथ यह आपकी अन्य समस्याओ को दूर करता है यह खट्टी डकार और पेट को बेवजह बढ़ने से भी रोकता है।

मुसली पाक कैसे इस्तेमाल करे  | How to use Musli Pak In Hindi

अगर आप भी यह दवाई इस्तेमाल करना चाह रहे है और इसे इस्तेमाल करने के तरीको के विषय में जानना चाह रहे है तो आपको बता दे की आपको मुसली पाक का सेवन (dosege of Musli Pak In Hindi)करने से पहले यह बात ध्यान में रखनी चाहिए की आपको यह दवा खाने के 2 से 3 घंटे बाद ही करना चाहिए।

डॉक्टर्स द्वारा मुसली पाक का सेवन खली पेट न करने की सलाह दी जाती है और आपको यह भी ध्यान में रखना है की यदि आपको पहले से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करे | अगर बात करे इसे लेने की तो इसे आप नॉर्मल दूध या पानी के साथ खाना खाने के बाद ले सकते है।

Pet Saffa Churna/Tablet: जानिए क्या है पेट सफा चूर्ण/टेबलेट इसे कैसे इस्तेमाल करते है क्या है इसके फायदे नुकसान एवं मूल्य से जुडी सम्पूर्ण जानकारी | Pet Saffa Churna/tablet Uses, Benefits, Price and Side effects in Hindi

मूसली पाक से होने वाले साइड इफ़ेक्ट | Side effects of Musli Pak Medicine In Hindi

वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिस वजह से इससे नुकसान होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है पर यदि आपको स्वस्थ संबंधी कोई समस्या है या फिर आप इसकी सुझाई गई खुराक से अधिक ले रहे है तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है और आपको पेट संबंधी विकार देखने को मिल सकते है

जैसे कि हमने बताया कि मूसली पाक का सेवन आपको खाली पेट नहीं करना चाहिए इसका कारण यह है कि का खाने से पहले सेवन करने से आपको भूख लगना कम हो जाता है। इसलिए इसका सेवन खाने के बाद करना चाहिए या फिर डॉक्टर द्वारा बताये गए समय के अनुसार करना चाहिए।

डाबर मुसली पाक के इस्तेमाल में सावधानियां | Dabur Musli Pak Precautions in Hindi –
image source:- Canva

डाबर मुसली पाक के इस्तेमाल में सावधानियां | Dabur Musli Pak Precautions in Hindi –

  • आपको ध्यान रखन है  की यह दवा बच्चो के पहुच से दूर रखनी चाहिए।
  • मुसली पाक का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी है की आपको  दवा को अधिक मात्रा में नहीं लेना ।
  • यदि आप किसी प्रकार की एलर्जी से पीड़ित हैं, तो इस दवा का प्रयोग न करें।
  • ध्यान रहे अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए  या डॉक्टर से सलाह लें।
  • यदि आप पहले से ही कोई विटामिन या सुप्प्लिमेंट ले रहें हैं तो मुसली पाक का इस्तेमाल करने से बचे ।
  • मुसली पाक का इस्तेमाल एल्कोहल के साथ नहीं करना चाहिए ।
  • स्तनपान कराने  वाली महिलाओ को मुसली पाक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • प्रेगनेंसी के दौरान मुसली पाक का प्रयोग करने के लिए डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

मुसली पाक ओवरडोज़ हो जाने की स्तिथि में दिखने वाले लक्षण | Musli Pak Overdose Symptoms in Hindi –

यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इस मुसली पाक का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के स्तर बढ़ जाने के कारण शारीर में कई समस्याए दिखने लगती हैं। मुसली पाक के ओवरडोज के लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं, जैसे

कब्ज हो जाना या दस्त लगना यह समस्या व्यक्ति विशेष के हिसाब से बदल सकती है

क्रप्या अधिक जानकरी के लिए डॉक्टर या दवा विक्रेता से सम्पर्क करें।

किसी कारणवस्  यदि आपको लगता है की अपने दवा का इस्तेमाल अधिक मात्रा में कर लिया है और आपको इसके गंभीर लक्षण दिखने लगे है या आपको समस्या हो रही है तो तुरंत आपको नजदीकी डॉक्टर्स से आपके लक्षण के बारे में बताना चाहिए उम्मीद करते है अब तक आपको मुसली पाक से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताए

नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले
Sharing Is Caring:

He is a professional blog writer and editor. His interest in medicine makes him excellent in his research project. Now he prefers to write blogs about medications and diseases. His hobbies include football and watching Netflix. He loves reading novels and gain knowledge about more medication and treatments. He is very helpful in nature and you will often find him helping others in the treatment.

Leave a Comment