- ओंडम 4 टैबलेट क्या है – What Is Ondem 4 Tablet In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट में कौन सी सामग्रियां होती हैं – What are the ingredients of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi?
- ओंडम 4 टैबलेट दवाई के फायदे क्या है – What Is The Benefits Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट की खुराक – Dossage Of Ondem 4 Tablet In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट के क्या नुकसान होते हैं – What is The Side- Effect Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related To Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- किन बीमारियों में ओंडम 4 टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- Conclusion –
उल्टी आना एक ऐसी समस्या है, जिसको लोग ज्यादा गंभीर समस्या नहीं मानते, लेकिन यदि यह समस्या 2 दिन से ज्यादा हो जाए तो फिर व्यक्ति के शरीर में काफी कमजोरी आ सकती है। उल्टियां लगने की वजह से व्यक्ति के शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है। खासकर उल्टी की वजह से व्यक्ति का पेट की आंत तथा मस्तिष्क प्रभावित होते हैं, अगर उल्टी की समस्या 2 दिन तक ठीक हो जाती है तो अच्छी बात है।
अन्यथा बहुत सी गंभीर बीमारियों का संकेत भी उल्टियां को माना जा सकता है। डॉक्टर के द्वारा उल्टी को रोकने के लिए बहुत सी दवाइयां दी जा सकती हैं, जिनके माध्यम से उल्टी को तुरंत ही रोका जाता है। आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग मुख्यतः उल्टी को रोकने के लिए ही किया जाता है। इस दवाई का नाम Ondem 4 Tablet है। आज हम इसके बारे में विस्तार से जानेंगे कि :-
- ओंडम 4 टैबलेट क्या है – What Is Ondem 4 Tablet In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट में कौन सी सामग्रियां होती हैं – What are the ingredients of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi?
- ओंडम 4 टैबलेट के फायदे क्या है – What Is The Benefits Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट की खुराक – Dossage Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट के क्या नुकसान होते हैं – What is The Side- Effect Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- ओंडम 4 टैबलेट से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related To Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- किन बीमारियों में ओंडम 4 टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
ओंडम 4 टैबलेट क्या है – What Is Ondem 4 Tablet In Hindi ?
यह एक ऐसी दवाई है, जो डॉक्टर के द्वारा मरीज को मुख्य रूप से उल्टी तथा मतली रोकने के लिए दी जाती है। Ondem 4 Medicine टेबलेट, सिरप तथा इंजेक्शन के रूप में मिलती है। Ondem 4 Medicine डॉक्टर के द्वारा कीमोथेरेपी, सर्जरी तथा अन्य रेडिएशन थेरेपी के बाद उल्टी तथा मतली होने पर भी मरीज को दी जा सकती है।
मरीज के मस्तिष्क तथा आंतों को एकदम से प्रभावित करती है, जिसके प्रभाव के कारण हमारे दिमाग में सेरोटीनन रसायन के उत्पादन में कमी आ जाती है, जिससे की उल्टी तथा मतली रुक जाती है। इसके अतिरिक्त Ondem 4 Medicine और भी बहुत सी बीमारियों में दी जा सकती है। जिनके बारे में हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे।
ओंडम 4 टैबलेट में कौन सी सामग्रियां होती हैं – What are the ingredients of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi?
इस दवाई में Ondansetron नामक सामग्री होती है, जो बहुत ही फायदेमंद सामग्री है। यह सामग्री जैसे ही दवाई के माध्यम से हमारे शरीर में प्रवेश करती है, तो तुरंत ही हमारे मस्तिष्क तथा आंतों को प्रभावित करने लगती है। इसके प्रभाव से हमारे दिमाग में सेरोटोनिन नाम के रसायन के उत्पादन में एक कमी आ जाती है, जिसके कारण उल्टियां तथा मतली रुक जाती है। यह सामग्री अन्य अभी बहुत सी दवाइयों में इस्तेमाल की जाती है, जो कि खासतौर पर उल्टी को रोकने के लिए होती है।

ओंडम 4 टैबलेट दवाई के फायदे क्या है – What Is The Benefits Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
इसके बहुत से फायदे हैं जैसे कि :-
- अगर किसी भी व्यक्ति को गंभीर रूप से उल्टियां लग रही हैं, तो उन मूर्तियों को रोकने के लिए Ondem 4 Medicine डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
- अगर किसी व्यक्ति की रेडिएशन थेरेपी ( Radiation therapy ) या सर्जरी ( Surgery ) हुई है और उसके कारण उसे काफी ज्यादा उल्टियां लगी हुई हैं, तो इस प्रकार की समस्या में भी Ondem 4 Medicine डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
- कीमोथेरेपी ( Chemotherapy ) के पश्चात होने वाली उल्टी तथा मतली को रोकने के लिए भी Ondem 4 Medicine काफी फायदेमंद रहती है और मरीज को डॉक्टर के द्वारा दी जा सकती है।
ओंडम 4 टैबलेट की खुराक – Dossage Of Ondem 4 Tablet In Hindi ?
अगर हम ओंडम 4 टैबलेट की खुराक की बात करें, तो हम आपको बता दें कि, Ondem 4 Medicine की खुराक गंभीर रूप से होने वाली उल्टी तथा मतली को रोकने के लिए मरीज को दी जाती हैं। इसीलिए डॉक्टर के द्वारा ही Ondem 4 Tablet Medicine की खुराक अलग-अलग मरीजों की परिस्थिति को देखते हुए ही निर्धारित की जाती है।
हम आपको बता दें कि, वयस्कों को कीमोथेरेपी शुरू होने से 30 मिनट पहले Ondem 4 Tablet Medicine की 8mg की खुराक दी जाती है और फिर पहली खुराक के 8 घंटे के बाद प्रति घंटा 8mg की डोज लेने की सलाह दी जाती है, वैसे तो कीमोथेरेपी के बाद डॉक्टर 2 दिन तक Ondem 4 Tablet को खाने की सलाह वयस्कों को देता है।
बच्चों को Ondem 4 Medicine की खुराक उनके वजन तथा उम्र के आधार पर दी जाती है। हम आपको बता दें कि, 1 किलो वजन के अनुसार शिशु को 1 दिन में दवाई 12mg खुराक दी जाती है। Ondem 4 Medicine एक ऐसी दवाई है जिसका असर 15 मिनट के अंदर-अंदर महसूस होने लगता है।
ओंडम 4 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है – How To Use Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
- हमें ओंडम 4 टैबलेट को डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस्तेमाल करना होता है, जैसे कि हमने आपको बताया था कि, Ondem 4 टेबलेट तथा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है। डॉक्टर आपको Ondem 4 Tablet दे सकता है, क्योंकि Ondem 4 Medicine का इंजेक्शन तो हो डॉक्टर खुद ही मरीज पर इस्तेमाल करता है।
- अगर डॉक्टर आपको ओंडम 4 टैबलेट देता है , तो उन टेबलेट का सेवन आप गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं और यदि Ondem 4 Medicine की सिरप आपको मिलती है, तो Ondem 4 Syrup का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह हिलाना होता है, ताकि दवाई अच्छे से मिक्स हो जाए और उसके पश्चात उसका सेवन करना होता है।

ओंडम 4 टैबलेट के क्या नुकसान होते हैं – What is The Side- Effect Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
यदि कोई भी व्यक्ति Ondem 4 Tablet की ओवरडोज ( Overdose ) खा लेता है, तो उसके कारण साइड इफेक्ट भी हो सकता है जैसे कि :-
- अधिक मात्रा में Ondem 4 Tablet की खुराक खाने से व्यक्ति को दस्त भी रख सकते हैं और गंभीर रूप से सिर दर्द तथा चक्कर भी आ सकते हैं।
- Ondem 4 Medicine की ज्यादा खुराक खाने के कारण व्यक्ति को नींद ना आने की समस्या भी हो सकती है।
- Ondem 4 Medicine के साइड इफेक्ट के कारण व्यक्ति को पेशाब ना आने की समस्या भी हो सकती है।
- Ondem 4 Medicine का अधिक मात्रा में सेवन करने से व्यक्ति को मतिभ्रम के साथ-साथ चिंता की समस्या भी हो सकती है।
- Ondem 4 Medicine की ओवरडोज खाने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा थकान भी महसूस हो सकती है। थकान के साथ-साथ हाथों पैरों में दर्द तथा घुटनों में दर्द भी महसूस हो सकता है।
- Ondem 4 Medicine की ओवरडोज खाने पर व्यक्ति को बुखार भी हो सकता है और बुखार के साथ-साथ जुखाम भी हो सकता है।
- Ondem 4 Medicine का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको हिचकियां भी लग सकती हैं।
ओंडम 4 टैबलेट से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related To Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
हम आपको अब इस दवाई से संबंधित कुछ बातें बता रहे हैं जिनका आपको विशेष रुप से ख्याल रखना है :-
- अगर किसी की भी पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों की कोई भी दवाइयां चल रही हैं, तो उन दवाइयों के बारे में डॉक्टर को पहले ही सूचित कर देना चाहिए क्योंकि Ondem 4 Tablet Medicine के साथ वह दवाइयां आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
- जब आप डॉक्टर के कहे अनुसार इस दवाई को बाहर से खरीदते हैं, तो Ondem 4 Medicine के एक्सपायरी डेट हमेशा चेक करें।
- जो लोग शराब का सेवन अधिक करते हैं, उन्हें Ondem 4 Medicine का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि Ondem 4 Tablet Medicine अल्कोहल के साथ मिलकर आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
- जिन दिनों आप Ondem 4 Tablet Medicine का सेवन कर रहे होते हैं, तो उन दिनों आपको अपना खाने पीने का भी ध्यान रखना होता है, आपको घर का बना सादा भोजन खाना चाहिए।
- Ondem 4 Medicine का सेवन करने के पश्चात आपको कम से कम 30 से 45 मिनट तक आराम करना चाहिए, क्योंकि Ondem 4 Tablet को अपना असर दिखाने में कम से कम 15 से 25 मिनट तक लग सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को भी यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उन्हें डॉक्टर को पहले ही बताना चाहिए कि वह गर्भवती हैं। क्योंकि गर्भवती महिलाओं को सोच समझकर दवाइयां खानी पड़ती हैं, ताकि गर्भवती महिला तथा उनका बच्चा स्वस्थ रह सकें।
- याद रहे कि जिन लोगों को उल्टी रोकने के लिए यह दवाई दी गई है, वह Ondem 4 Tablet Syrup के साथ किसी अन्य दवाई का सेवन ना करें ।

किन बीमारियों में ओंडम 4 टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए – Which Diseases Should Not Take Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi ?
बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां ऐसी हैं, जिनमें Ondem 4 Tablet का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि उन बीमारियों में यह दवाई साइड इफेक्ट का कारण बन सकती है जैसे कि :-
- जिन लोगों को हड्डियों से संबंधित कोई बीमारियां हैं, तो उन्हें उन बीमारियों के बारे में डॉक्टर को बता कर ही Ondem 4 Tablet Medicine का सेवन करना चाहिए।
- जो लोग हृदय संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें भी Ondem 4 Tablet का सेवन करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी Ondem 4 Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जो लोग किसी गंभीर बीमारी का शिकार हैं, जैसे कि कैंसर, एचआईवी एड्स आदि तो उन्हें भी Ondem 4 Tablet Medicine का सेवन नहीं करना चाहिए।
- जिन लोगों के शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा बिल्कुल भी नियंत्रित नहीं रहती हैं, उन्हें भी Ondem 4 Tablet Medicine का सेवन नहीं करना चाहिए।
Conclusion –
हम उम्मीद करते हैं कि, आपको Ondem 4 Tablet Uses In Hindi से संबंधित हमारी यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Benefits Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi तथा How To Use Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi
इसी के साथ साथ हमने आपको Ondem 4 Tablet Uses In Hindi तथा Side Effect Of Ondem 4 Tablet Medicine In Hindi के बारे में भी बताया है। अब यदि आपको Uses Of Ondem 4 Tablet Syrup In Hindi के बारे में कोई भी प्रश्न हम से पूछना है, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताएं। धन्यवाद