- What is Benadon 40 MG: बेनाडोन 40 MG Tablet In Hindi
- Key ingredients और Benadon 40 mg price
- बेनाडोन (Benadon) का उपयोग कैसे करे? | How to Use Of Benadon Tablet in Hindi
- Benadon 40 MG tablet का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे:–
- बेनाडोन (Benadon) का सामान्य डोज क्या है? | What is the Standard dosage of Benadon 40 MG?
- Benadon 40 MG ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?| What should I do in case of Benadon 40 MG overdose or emergency?
- बेनाडोन दवा की खुराक भूल जाने की स्तिथि में आपको क्या करना चाहिए ?| What if I miss a dose of Benadon?
- बेनाडोन दवा का साइड इफेक्ट्स क्या है? | What are the side effects of Benadon in Hindi?
- सुझाव | Suggestion
What is Benadon 40 MG: बेनाडोन 40 MG Tablet In Hindi
वैसे आपने कभी न कभी बेनाडॉन टैबलेट (Benadon 40mg Tablet in Hindi) किसी न किसी को इस्तेमाल करते हुए या इसका नाम तो जरूर सुना होगा आप मे से बहुत लोगो ने बेनाडॉन टैबलेट इस्तेमाल भी किया होगा। पर अगर फिर भी आपको इस दवा के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि हमने इस पोस्ट में इस दवा से जुड़े आपके सभी सवालो का संछेप में उत्तर दिया है |
वैसे आपको इन्टरनेट पर इस दवा के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी आसानी से मिल ही जाती होगी पर अगर आप detail में इस दवा के बारे में जानना चाहते है तो पढना जारी रखे। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे Benadon 40mg uses in Hindi, Benadon 40 mg benefits in Hindi, side effects of Benadon 40 mg in hindi, Benadon 40 mg price के बारे में बताएँगे
तो सबसे पहले जानते है की बेनाडॉन 40 MG टैबलेट है what is Benadon 40mg tablet ? Piramal Enterprises Ltd कम्पनी ने इस दवा का निर्माण किया है बेनाडोन 40mg टैबलेट विटामिन बी6 का प्राकृतिक रूप है।
यह शरीर में महत्वपूर्ण कार्यों जैसे ग्लूकोज और अमीनो एसिड चयापचय (amino acid metabolism), लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन(production of red blood cells), तंत्रिका तंत्र के उचित कामकाज (proper functioning of the nervous system)आदि को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इसका इस्तेमाल विटामिन बी 6 की कमी के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है। और वयस्कों में एनीमिया की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है और बच्चों में विटामिन बी 6 की कमी को पूरा करने में सहायक है .
Key ingredients और Benadon 40 mg price
- Pyridoxine Vitamin B6 – 40 mg
- बाज़ार में यह दवा आपको मात्र रू 18- 24 में मिल जाएगी इसमें आपको 10 टेबलेट का एक पत्ता मिलेगा
बेनाडोन (Benadon) का उपयोग कैसे करे? | How to Use Of Benadon Tablet in Hindi
(Benadon 40MG tablet uses in Hindi) दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह बात हमेशा ध्यान में रखनी होगी के बिना डॉक्टर की सलाह के आपको यह दवा किसी भी हाल में नहीं लेनी है इसके विपरीत आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा के आप यह दवा बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल करना भी ना बंद करे यदि आप इस दवा का उपयोग लम्बे समय से कर रहे है और आप पूरी तरह से स्वस्थ लग रहे है फिर बिना डॉक्टर के परामर्श के दवा बंद न करे .
यदि आप ऐसा करते है तो इसके कुछ घातक परिणाम भी देखने को मिल सकते है या फिर यूँ कहे Benadon 40 MG side effects हो सकते है . अगर बात करे इसे कैसे खाना है या सेवन करना है तो आपको बता दे की आप प्रतिदिन एक गोली या चिकित्सक के निर्देशानुसार भी इस्तेमाल कर सकते है Benadon 40mg Tablet की खुराक रोगी की उम्र, स्वास्थ्य, चिकित्सा स्थिति या रोगी के इतिहास और कई अन्य स्थितियों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
विटामिन बी6 (पाइरिडोक्सिन) हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसा की हम जानते है की त्वचा, लाल रक्त कोशिकाओं और तंत्रिका कोशिकाओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए पाइरिडोक्सिन की आवश्यकता होती है। कुछ दवाओं (जैसे आइसोनियाज़िड) के कारण होने वाले कुछ तंत्रिका विकार (परिधीय न्यूरोपैथी) के उपचार में भी पाइरिडोक्सिन का उपयोग किया जाता है।
Benadon 40 MG tablet का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है जैसे:–
- Benadon medicine दिमाग के सामान्य विकास के लिए जरूरी साबित हो सकती है
- यह हमारी तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली को स्वस्थ रखने के लिए सहायक है
- आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में उपस्तिस्थ ऊर्जा को शारीर तक पहुचने में एवं, लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और तंत्रिका तंत्र के कार्य के लिए शरीर को बेनाडोन टैबलेट Benadon 40 MG की आवश्यकता होती है।
- इसका उपयोग खराब आहार, कुछ चिकित्सीय स्थितियों के कारण उत्पन्न होने वाली विटामिन बी6 की कमी को दूर करने में किया जाता है
- इस दवा का इस्तेमाल मूड में सुधार लाने के लिए भी कर सकते हैं और अवसाद के लक्षणों को कम करने में सहायक है ।
- जैसा की हमने पहले भी बताया है की यह गर्भावस्था के दौरान मतली के इलाज में सहायक है।
- हृदय रोग के जोखिम को कम करता है
- हीमोग्लोबिन की मात्राको बढाकर एनिमिया के खतरे से हमे बचाता है ।
प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम:– इस दवा का उपयोग प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम से पीड़ित मरीज की समस्यायों को ठीक करने में किया जाता है। जैसे:– सूजन, थकान, एक्ने, इरीटेब्लिटी, मूड का बदलना etc.
सप्रेशन ऑफ लेक्टेशन : कुछ महिलाओ में गर्भ के बाद दूध अधिक मात्रा में बनता है उस स्तिथि में यह दवा दूध की मात्रा को नियमित करने में कारगर है ।
इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन : इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन की समस्या को Benadon 40 MG medicine के साथ वैकल्पिक दवाओं का इस्तेमाल कर इस समस्या को ख़तम किया जा सकता है। इसमें एक्जिमा, सोरायसिस ,डर्मेटाइटिस, सहित अन्य रोगों शामिल हैं।
इन सभी बीमारियों और समस्यायों के अलावा और भी कई बीमारी में आप यह दवा उपयोग कर सकते हैं जैसे:– मानसिक समस्याएं, गुर्दे की बीमारी, तंत्रिका तंत्र संबंधी,इनफ्लमेटरी स्किन कंडिशन में, गर्भावस्था समस्याओं में,हृदय रोग में, ,बच्चों के सीजर्स रोग मे भी उपयोग कर सकते हैं।
बेनाडोन (Benadon) का सामान्य डोज क्या है? | What is the Standard dosage of Benadon 40 MG?
यह दवाई डॉक्टर की सलाह के हिसाब से ही लेनी चाहिए और डॉक्टर्स के मुताबकि Benadon टेबलेट का सेवन भोजन के साथ या फिर खली पेट पानी के साथ करना है चाहिए यह आपकी स्वस्थ्य समस्या पर निर्भर करता है के डॉक्टर आपको इसे किस प्रकार लेने की सलाह देते है
डोज यदि टैबलेट के रूप में हो तो इसे एमजी, जीएम, माइक्रो जीएम के रूप में लेने की सलाह दी जाती है। अगर यह दवा बच्चों को देने की सलाह दी जाती है तो इसे एमएल सिरप के रूप में सेवन करने को कहा जाता है। डोज की मात्रा हर समय फिक्स नहीं होती है कई बार डॉक्टर मरीज की क्लीनिकल कंडिशन को भांपते हुए दवा मात्रा बदल भी सकते हैं।
व्यस्कों के लिए : बेनाडोन (Benadon) की खुराक किसी व्यस्क को 10 से 25 एमजी रोजाना ओरली लेने या 2 से 5 एमजी रोजाना मल्टीविटामिन प्रोडक्ट का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
बच्चों के लिए : बच्चे जिन्हें सीजर्स की समस्या है और बेनाडोन पर निर्भर हैं उनको 10 से 100 एमजी ओरली सेवन करने की सलाह दी जाती है।
Benadon 40 MG ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?| What should I do in case of Benadon 40 MG overdose or emergency?
अगर कोई व्यक्ति सुझाए गई दवा से अधिक डोज ले लेता है तो उस स्थिति में डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी हो जाती है। कई मामलों में मेडिकल इमरजेंसी तक की जरूरत भी पद सकती है यदि आप को इस दवा का सेवन करने के बाद निन्लिखित लक्षण दीखते है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना होगा।
- सिर दर्द होना
- उल्टी होना
- पेट खराब होना
- झुनझुनी
- जलन का एहसास होना
- हाथ तथा पैर सुन हो जाना
- बहुत ही नींद आना
- पेट दर्द होने लगना
- शरीर पर फुंसी निकलना या दाने हो जाना
- स्किन संबंधीसमस्या होना।
बेनाडोन दवा की खुराक भूल जाने की स्तिथि में आपको क्या करना चाहिए ?| What if I miss a dose of Benadon?
यदि कोई इस Benadon medicine दवा का सेवन करना भूल जाए तो कि जितना जल्दी संभव हो दवा का सेवन कर ले यह बहुत ही जरूरी है पर अगर दवा लेने में समय जादा हो जाये जैसे दुसरे डोस का समय पास हो तो पहले डोस को भूल कर आपको दूसरा डोस ही लेना बेहतर होगा। आपको यह बात धयन में रखनी है की एक साथ डबल डोज का सेवन न करें।
आपको यह बात भी ध्यान रखना है के आप इस दवा के साथ कोई अतित्रिक्त दवा का सेवन नही करना है जल्दी स्वस्थ होने और विटामिन हासिल करने के लिए आप फल और विटामिन युक्त खाद्य पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
यदि आप विटामिन बी की कमी को नेचुरली पूरी करना चाहते है तो विटामिन बी 6 ज्यादातर पोर्क, मछली, चिकन, आटे के प्रोडक्ट के साथ बींस सहित अन्य खाद्य पदार्थों में पाया जाता है। इनका सेवन कर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। वहीं विटामिन बी 6 से जुड़े अन्य डायट को जानने के लिए बेहतर यही होगा कि आप डॉक्टर के साथ डायटीशियन या फार्मासिस्ट से जानकारी हासिल करें। और यदि आप विटामिन बी के बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो हमारे विटामिन बी वाले आर्टिकल को पढ़े
बेनाडोन दवा का साइड इफेक्ट्स क्या है? | What are the side effects of Benadon in Hindi?
अगर आप बेनाडोन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स (benadon 40mg tablet side effects in Hindi) या दुष्प्रभाव के बारे में जानना चाहते है तो निचे हमने कुछ इस दवा के कुछ संभव दुष्प्रभाव अंकित किये है ऐसा जरूरी नहीं है की इससे मिलते जुलते प्रभाव इसके साइड इफेक्ट्स ही हो इसी पुष्टि करने के लिए आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवस्य ले निम्नलिखित दुष्प्रभाव में कुछ दुष्प्रभाव गंभीर भी हो सकते हैं और नीचे लिखे हुए दुष्प्रभावों में से कोई भी दुष्प्रभाव ठीक ना होने या दुष्प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिल रहा है तो तत्काल इस दवाई का सेवन करना बंद करे और अपने चिकित्सक से मिले
Benadon टैबलेट इस्तेमाल के बाद अपको कोई भी side effects महसूस हो तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। और इस टैबलेट का उपयोग करना बंद कर दें।
निम्न प्रकार के साइड इफेक्ट्स है :-
- सिर दर्द होना
- उल्टी होना
- पेट खराब होना
- झुनझुनी
- जलन का एहसास होना
- हाथ तथा पैर सुन हो जाना
- बहुत ही नींद आना
- पेट दर्द होने लगना
सुझाव | Suggestion
अगर डॉक्टर ने आपको Benadon 40 mg tablet लेने का सुझाव दिया है तो आपको यह धयन में रखना है की आपको दवा को चबाना नहीं है बल्कि पानी के साथ सीधे निगल जाना है यह जानकारी कई बार डॉक्टर आपको नहीं देंगे पर आप अपनी सूझ बूझ से अपने शारीर को जल्दी से जल्दी स्वस्थ बना सकते है
Benadon tablet uses in Hindi benadon का सेवन करने से पहले आप अपने डॉक्टर से मौजूदा समय में सेवन कर रहे दवाओं, विटामिन, हर्बल, सप्लीमेंट आदि के बारे में जरूर बताएं इसके अलावा अपनी बीमारियों, एलर्जी और वर्तमान स्थिति जैसे कि आनेवाली प्रेगनेंसी आदि के बारे में भी जानकारी दें दे
नोट :- किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले और उनसे अपनी शारीर की मौजूदा स्तिथि के बारे में भी चर्चा करे BefitHindi आपको किसी भी प्रकार की दवा लेने की सलाह नहीं देता है यह मात्र एक सामान्य जानकारी प्राप्त करने का जरिया है जिससे लोगो को दवाओ और इलाज को समझने का मौका मिले